ETV Bharat / state

वन विभाग में उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी चयनित, गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित - REPUBLIC DAY 2025

उत्तराखंड वन विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के चयन का काम पूरा, 54 अधिकारी, कर्मचारी और 17 टीमें सामूहिक श्रेणी में चयनित

UTTARAKHAND FOREST DEPARTMENT
उत्तराखंड वन विभाग (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2025, 4:20 PM IST

देहरादून: गणतंत्र दिवस पर कई अधिकारी और कर्मचारियों को उत्तराखंड वन विभाग सम्मानित करने जा रहा है. यह ऐसे कर्मी हैं, जिन्होंने वन विभाग में अपने कार्य को बेहतर तरीके से संपन्न किया है. कर्मचारियों के इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए वन विभाग द्वारा गठित चयन समिति ने इनका चयन किया है. अपर प्रमुख वन संरक्षक कपिल लाल की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने कुल 54 कर्मियों का व्यक्तिगत रूप से चयन किया है. इसी तरह सामूहिक श्रेणी में 17 टीमों का भी समिति ने चयन किया है. वन विभाग में विभिन्न कार्यालय से कुल 179 कर्मियों का नाम भेजा गया था.

सामूहिक श्रेणी में ये अधिकारी शामिल

चयनित हुए कर्मियों में देहरादून वन प्रभाग से लेकर राज्य भर के विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले कर्मी शामिल हैं. इसमें वनीकरण से लेकर वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं. सामूहिक श्रेणी में चयनित होने वाले कर्मियों में देहरादून वन प्रभाग से प्रभारी वन क्षेत्राधिकार सतविंदर पाल, वन दरोगा राम भरोसा और वन आरक्षी अमृता डोभाल का नाम शामिल है.

व्यक्तिगत श्रेणी में 54 कर्मी चयनित

इसी तरह सामूहिक श्रेणी में तराई पूर्वी वन प्रभाग से विनोद मेहता, भूपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, नितेश चौहान, मनोज राणा और कुश खेड़ा के नाम शामिल हैं. सामूहिक श्रेणी में उपवन संरक्षक नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ से दिवाकर, नितेश टोलिया, किशोर कुमार और नीरज सिंह, कलम सिंह, निर्मल रंजन और रोहित कुमार को सम्मानित किया जाएगा. तराई पश्चिमी वन प्रभाग से कृपाल सिंह बिष्ट, सलाम हुसैन, रवि कुमार और याकूब अली को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, व्यक्तिगत श्रेणी में 54 कर्मियों का नाम सूची में जोड़ा गया है.

गणतंत्र दिवस पर कर्मचारी और अधिकारी होंगे सम्मानित

इन सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के दिन प्रमुख वन संरक्षक हॉफ द्वारा सम्मानित किया जाना है और इसके लिए संबंधित कार्यालयों और प्रभाग को सूचित किया गया है. इस संदर्भ में अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव विवेक पांडे ने आदेश जारी किया है. दरअसल प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा बेहतर काम करने वाले कर्मियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाता है. इसी कड़ी में वन विभाग भी हर साल इसके लिए अपने बेहतर काम करने वाले कर्मियों का चयन करता है और फिर उन्हें सम्मानित करके प्रोत्साहित करता है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: गणतंत्र दिवस पर कई अधिकारी और कर्मचारियों को उत्तराखंड वन विभाग सम्मानित करने जा रहा है. यह ऐसे कर्मी हैं, जिन्होंने वन विभाग में अपने कार्य को बेहतर तरीके से संपन्न किया है. कर्मचारियों के इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए वन विभाग द्वारा गठित चयन समिति ने इनका चयन किया है. अपर प्रमुख वन संरक्षक कपिल लाल की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने कुल 54 कर्मियों का व्यक्तिगत रूप से चयन किया है. इसी तरह सामूहिक श्रेणी में 17 टीमों का भी समिति ने चयन किया है. वन विभाग में विभिन्न कार्यालय से कुल 179 कर्मियों का नाम भेजा गया था.

सामूहिक श्रेणी में ये अधिकारी शामिल

चयनित हुए कर्मियों में देहरादून वन प्रभाग से लेकर राज्य भर के विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले कर्मी शामिल हैं. इसमें वनीकरण से लेकर वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं. सामूहिक श्रेणी में चयनित होने वाले कर्मियों में देहरादून वन प्रभाग से प्रभारी वन क्षेत्राधिकार सतविंदर पाल, वन दरोगा राम भरोसा और वन आरक्षी अमृता डोभाल का नाम शामिल है.

व्यक्तिगत श्रेणी में 54 कर्मी चयनित

इसी तरह सामूहिक श्रेणी में तराई पूर्वी वन प्रभाग से विनोद मेहता, भूपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, नितेश चौहान, मनोज राणा और कुश खेड़ा के नाम शामिल हैं. सामूहिक श्रेणी में उपवन संरक्षक नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ से दिवाकर, नितेश टोलिया, किशोर कुमार और नीरज सिंह, कलम सिंह, निर्मल रंजन और रोहित कुमार को सम्मानित किया जाएगा. तराई पश्चिमी वन प्रभाग से कृपाल सिंह बिष्ट, सलाम हुसैन, रवि कुमार और याकूब अली को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, व्यक्तिगत श्रेणी में 54 कर्मियों का नाम सूची में जोड़ा गया है.

गणतंत्र दिवस पर कर्मचारी और अधिकारी होंगे सम्मानित

इन सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के दिन प्रमुख वन संरक्षक हॉफ द्वारा सम्मानित किया जाना है और इसके लिए संबंधित कार्यालयों और प्रभाग को सूचित किया गया है. इस संदर्भ में अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव विवेक पांडे ने आदेश जारी किया है. दरअसल प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा बेहतर काम करने वाले कर्मियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाता है. इसी कड़ी में वन विभाग भी हर साल इसके लिए अपने बेहतर काम करने वाले कर्मियों का चयन करता है और फिर उन्हें सम्मानित करके प्रोत्साहित करता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.