कुंजापुरी मेले में उप्रेती बहनों ने बिखेरा सुरों का जादू, भक्तिमय माहौल में जमकर झूमे लोग - पहाड़ की शानदार सांस्कृतिक छटा
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 22, 2023, 7:45 PM IST
टिहरी के नरेंद्रनगर में 47 वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला चल रहा है. जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची है. इसी कड़ी में उत्तराखंड में उप्रेती सिस्टर्स के नाम से मशहूर गायिका बहनें ज्योति उप्रेती और नीरजा उप्रेती ने मेले में समां बांधा. इस दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों के आह्वान गीत 'जय हो ये दुर्गा माता, कुंजापुरी माता, भक्तों कू दुख हरण वाली छैं माता...' की प्रस्तुति के साथ पंडाल का वातावरण भक्तिमय हो उठा.
वाद्य यंत्रों की सुर लहरियों के बीच उप्रेती बहनों की मधुर आवाज पर दर्शक पंडाल में झूमते नजर आए. इसके अलावा उन्होंने 'म्यारा पहाड़ों मां, देवतौं को बास, जय बदरी विशाल और सबके संकट हरने वाली माता तेरी जय' आदि देव आराधना गीत गाकर दर्शकों को अभिभूत कर दिया.
कुमाऊंनी और गढ़वाली लोक गायन के क्षेत्र में प्रदेश भर में ख्याति हासिल कर चुकीं ज्योति उप्रेती व नीरजा उप्रेती ने देवी देवताओं की स्तुति वंदना, गढ़वाल की संस्कृति सभ्यता, रीति रिवाज, खान पान, वेश भूषा पर आधारित गीतों की प्रस्तुतियां दी. दोनों बहनों ने पहाड़ की शानदार सांस्कृतिक छटा बिखेर कर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की उप्रेती सिस्टर्स ने बिखेरा सुरों का जादू, लोकगीतों से बांधा समां, लूटी महफिल