Global Investors Summit: शिक्षा क्षेत्र में नौ हजार करोड़ के एमओयू, हर जिले में रेजिडेंशियल स्कूल खोलने का लक्ष्य - Education Minister Dhan Singh Rawat
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 8, 2023, 9:42 PM IST
|Updated : Dec 8, 2023, 9:53 PM IST
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. यह अलग बात है कि प्रदेश में तमाम विश्वविद्यालयों के साथ ही स्कूली विद्यालय भी भारी तादाद में हैं, लेकिन अभी भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में काफी अभाव देखा जा रहा है. उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से उत्तराखंड को बड़ी उम्मीदें हैं. माना ज रहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी निवेशक प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेश करेंगे. इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले दिन शिक्षा सेक्टर में करीब नौ हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा शिक्षा क्षेत्र को लेकर हुए सत्र में करीब नौ हजार करोड़ रुपए का एमओयू साइन हुए हैं. लोग विश्वविद्यालय, रेजिडेंशियल स्कूल भी खोलना चाहते हैं. उन्होंने कहा जो निवेशक यहां आए हैं वो उत्तराखंड को शिक्षा के क्षेत्र में पसंदीदा राज्य मान रहे हैं. लिहाजा इसमें राज्य सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं की जाएगी. धन सिंह रावत ने कहा इन्वेस्टर्स समिट में निवेश के लिए कुल ढाई लाख करोड़ रुपए के एमओयू का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा सरकार चाहती है कि हर जिले में एक एक रेजिडेंशियल स्कूल खुल जाए.