राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल का राहुल गांधी पर वार, बोले- ऐसे निंदक को दूर ही रखिए - ओडिशा ट्रेन हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18684583-thumbnail-16x9-sp-baghel.jpg)
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क से बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल से बात की. इस दौरान एसपी सिंह बघेल ने रहीम के दोहे 'निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय' का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ऐसा निंदक जो राष्ट्र की निंदा करे, देश की 140 करोड़ जनता की निंदा करे तो ऐसे निंदक को दूर ही रखना चाहिए. राहुल गांधी को भारत में कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. बघेल ने कहा कि उनको तो अमेठी की जनता ने भी नकार दिया है. जब राहुल गांधी सदन के सदस्य नहीं हैं फिर भी विदेश जाकर पीएम मोदी की आलोचना करते हैं. इस मौके पर एसपी सिंह बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाई गई इमरजेंसी का भी जिक्र किया. आपको बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय कार चला रहे हैं लकिन रियर व्यू मिरर में देख रहे हैं. इसलिए दुर्घटना हो रही है.