हरिद्वार में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी की धूम, पूर्व संध्या इस्कॉन ने निकाली संकीर्तन यात्रा - Sri Krishna Janmashtami in Haridwar
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 6, 2023, 8:36 PM IST
श्रीकृष्णा जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आज हरिद्वार इस्कॉन ने नगर संकीर्तन यात्रा निकली. यह यात्रा देवपुरा गुरु मंडल आश्रम से शुरू हुई. यात्रा रानीपुर मोड होते हुए शुभारंभ पॉइंट पर संपन्न हुई. जहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव कल को भव्य रूप में मनाया जाएगा. नगर संकीर्तन यात्रा में भगवान कृष्ण के भक्त और इस्कॉन के अनुयायी बड़ी संख्या में भगवान श्री कृष्ण के भगवान राम के जय जयकार करते हुए नाचते गाते भगवान का भजन करते हुए चल रहे थे. नगर संकीर्तन यात्रा में भगवान श्रीकृष्ण और राधा के विग्रहों को एक रथ पर सजाकर आसीन कराया गया. यात्रा शुरू होने से पूर्व भगवान श्री कृष्ण की पूजा की गई. स्वामी जगदीश दास ने कहा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में इस्कॉन हरिद्वार के भक्तों के द्वारा नगर संकीर्तन यात्रा निकाली जा रही है. उन्होंने बताया इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष दर्शनीय महाअभिषेक होगा. जिसके लिए भक्तों में युवाओं में विशेष उत्साह है.