मसूरी में हरतालिका तीज की धूम, नेपाली गायिका के गीतों पर झूमीं महिलाएं - सोनाली राई के गीत
🎬 Watch Now: Feature Video
मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर सभागार में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन (Mussoorie Traders and Welfare Association) की ओर से हरतालिका तीज पर्व पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इस मौके पर (Teej in Mussoorie) पारंपरिक वेशभूषा में नेपाली समुदाय और स्थानीय महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. तीज कार्यक्रम (Mussoorie Hartalika Teej) में नेपाली गायिका सोनाली राई (Nepali Singer Sonali Rai) और मनीषा आले ने नेपाली गीतों से समा बांधा. नेपाली गीतों पर महिलाएं और युवतियां जमकर थिरकीं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST