हल्द्वानी (उत्तराखंड): 38वें राष्ट्रीय खेल का मेजबानी उत्तराखंड कर रहा है. लेकिन नेशनल गेम्स में अभी तक उत्तराखंड का बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल मैच में उत्तराखंड की महिला फुटबॉल टीम तीन मैच हारने के बाद खेल से बाहर हो गई है. वहीं पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा और दिल्ली ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
रविवार को हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मैदान में दिल्ली और मणिपुर के बीच लीग मुकाबला खेला गया. मणिपुर की खिलाड़ी 57वें मिनट ने गोल कर टीम को 1-0 से आगे किया. 65वें मिनट में सलोनी के गोल से दिल्ली ने 1-1 से बराबरी कर ली. इसके बाद 90 मिनट तक दोनों टीमें बराबरी पर रही. एक्स्ट्रा समय में दिल्ली को पेनाल्टी शूट मिला, दिल्ली की दीपिका ने पेनाल्टी किक मारी, लेकिन मणिपुर के गोलकीपर ने उसे रोक दिया. लेकिन गेंद वापस दीपिका के पास पहुंची और इस बार दीपिका ने गोल कर टीम दिल्ली को 2-1 से जीत दिलाई.
वहीं 38वें राष्ट्रीय खेल में 8वें दिन भी कर्नाटक स्विमिंग में पदक जीतने के मामले में शीर्ष पर बना रहा. रविवार को कर्नाटक ने 2 स्वर्ण सहित 7 पदक अपने नाम किए. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर गौलापार में स्विमिंग और डाइविंग के फाइनल इवेंट हुए इसमें कर्नाटक ने 2 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक जीता. दिल्ली ने 2 स्वर्ण अपने नाम किए. जबकि महाराष्ट्र ने 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते. पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की टीम 1-1 स्वर्ण जीतने में सफल रही. गुजरात, ओडिशा, हरियाणा और मणिपुर ने 1-1 कांस्य पदक अपने नाम किया. सर्विसेज ने डाइविंग में 1 स्वर्ण, 1 रजत जीता.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता, उत्तराखंड के बॉक्सरों के पंच के आगे सब हो रहे ढेर
ये भी पढ़ेंः सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड टीम बनी वॉलीबॉल विजेता, 18 साल बाद किया गोल्ड पर कब्जा
ये भी पढ़ेंः 38वें नेशनल गेम्स: महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केरल ने किया गोल्ड पर कब्जा, कड़े मुकाबले में तमिलनाडु को हराया