Watch: रानीखेत में भव्य शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ गणेश महोत्सव, मटकी फोड़ कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 29, 2023, 2:01 PM IST
Ganesh Mahotsav 2023 रानीखेत के शिव मंदिर परिसर में गणेश मंडल की ओर से गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित की गई गणपति जी की मूर्ति का विसर्जन शोभा यात्रा निकालने के साथ किया गया. इस दौरान गांधी चौक में मटकी फोड़ कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. गणेश मंडल के सदस्यों द्वारा हवन-यज्ञ करने के बाद गणपति जी की आरती की गई और उन्हें भोग लगाया गया. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. गणेश जी को फूलों से सजे वाहन पर विराजमान करके बैंड बाजों व ढोल के साथ मराठा समाज और नगर के श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा के दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के घोष के साथ नाचते- गाते और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते नगर भर में घूमे. शोभा यात्रा शिव मंदिर से विभिन्न बाजार होकर गांधी चौक पहुंची जहां पर मटकी फोड़ कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहा. मटकी फोड़ देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गयी. इसके बाद श्री गणेश जी की प्रतिमा को सुभाष चौक तथा केमू स्टेशन होते हुए खैरना ले जाया गया. जगह जगह लोगों ने प्रतिमा पर फूल अर्पित किए तथा आशीर्वाद मांगा. कार्यक्रम में रामचंद्र मराठा, केडी वर्मा, राजू मराठा सहित तमाम लोग मौजूद रहे. Immersion of Ganpati idol