Watch: खाट गांव पहुंची देवरा यात्रा, पुष्प वर्षा कर भक्तों ने किया स्वागत, महिषासुर के वध से जुड़ी है कहानी - Devra Yatra Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 2, 2023, 4:44 PM IST
केदारघाटी की प्रसिद्ध डोलिया देवी (मां कात्यायिनी) की देवरा यात्रा के खाट गांव लौटने पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया. मां की देवरा यात्रा 151 किमी की पैदल यात्रा करने के बाद गांव पहुंची. केदारनाथ धाम के 101 तीर्थ पुरोहितों ने 13 दिनों तक नग्न पांव पैदल यात्रा कर देवरा यात्रा को सकुशल संपन्न करवाया. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार केदारघाटी में मां महिष मर्दिनी ने महिषासुर नामक दैत्य का वध किया था. महिष मर्दिनी की छोटी बहिन मां कात्यायिनी (डोलिया देवी हैं), जिनका मंदिर खाट-खड़िया गांव में है, जबकि मां महिष मर्दिनी का मंदिर मैखंडा में है. दोनों बहनों ने मिलकर केदारघाटी में राक्षसों का वध किया था. केदारघाटी के कण-कण में देवी देवताओं का वास है. यही कारण है कि उत्तराखंड के केदारघाटी क्षेत्र को देवभूमि के रूप में पूजा जाता है. बीते 21 अगस्त को पहली बार मां डोलिया देवी की देवरा यात्रा केदारघाटी के भ्रमण के साथ ही केदारनाथ धाम गई. वहां डोली ने केदारपुरी का भ्रमण कर भक्तों को आशीष दिया. केदारघाटी के विभिन्न गांवों के भ्रमण के दौरान डोलिया देवी ने भक्तों को आशीष दिया. साथ ही डोलिया देवी व महिष मर्दिनी दोनों बहनों का मिलाप भी हुआ. 13 दिनों की यात्रा करने के बाद मां अपने मूल स्थान खाट-खड़िया गांव पहुंची. वहां पहले से मौजूद सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने देवरा यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया.