ETV Bharat / state

खड़ंजा गेट मामले को लेकर गुस्साये ट्रांसपोर्टर, आरएम ऑफिस पहुंच किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी - TRANSPORTER PROTEST IN RAMNAGAR

50 अन्य वाहनों को नियम विरुद्ध खड़ंजा गेट पर किया गया स्थान्तरित, ट्रांसपोर्टरों ने खोला मोर्चा

TRANSPORTER PROTEST IN RAMNAGAR
खड़ंजा गेट मामले को लेकर गुस्साये ट्रांसपोर्टर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2025, 10:02 PM IST

रामनगर: आज रामनगर के खड़ंजा गेट मामले को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही ट्रांसपोर्टरों ने मामले में संबंधित अधिकारी ज्ञापन भी दिया. ट्रांसपोर्टरों अन्य गेटों से वाहनों को खड़ंजा गेट पर स्थानांतरित किए जाने से नाराज हैं.

बता दें आज रामनगर के खनन निकासी खड़ंजा गेट पर अन्य गेटों से परिवर्तन होकर आए वाहनों के संबंध में ट्रांसपोटरों ने आमडंडा स्थित निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. उन्होंने कहा रामनगर का कोसी नदी का निकासी खड़ंजा गेट पर अन्य गेटों से आए वाहनों के कारण से अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है. घनी आबादी में गेट का होना जो कि पहले से ही अत्यधिक वाहनों के दबाव में है. उसके साथ ही दो विद्यालयों का होना जिससे बच्चों के साथ कभी भी अपनी घटना होने की आशंका बनी रहती है.

खड़ंजा गेट मामले को लेकर गुस्साये ट्रांसपोर्टर (ETV BHARAT)

ट्रांसपोर्टरों ने कहा यह परिवर्तन नियम के विरुद्ध किए गए हैं. इस परिवर्तन को पुनः पूर्व के गेटों पर हस्तांतरित किया जाए. उन्होंने कहा अगर इसे तुरंत रोक नहीं गया तो समस्त ग्रामवासी वाहन स्वामी उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी संपूर्ण जानकारी वन निगम प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा इस गेट पर पहले से ही ढाई सौ से अधिक वाहन पंजीकृत हैं. उसके बाद 50 अन्य वाहनों को नियम विरुद्ध इस खड़ंजा गेट पर स्थान्तरित किया गया है. जिसका खड़ंजा गेट के पूरे ट्रांसपोर्टर विरोध करते हैं.

निगम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेश चंद्र तिवारी ने बताया आज दर्जनों ट्रांसपोटरों ने ज्ञापन दिया है. नियम अनुसार इस पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- कितना क्यूट है ये मौली! रामनगर की भावना ने ऊन से बनाया नेशनल गेम्स का शुभंकर, लोगों को आ रहा पसंद -

रामनगर: आज रामनगर के खड़ंजा गेट मामले को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही ट्रांसपोर्टरों ने मामले में संबंधित अधिकारी ज्ञापन भी दिया. ट्रांसपोर्टरों अन्य गेटों से वाहनों को खड़ंजा गेट पर स्थानांतरित किए जाने से नाराज हैं.

बता दें आज रामनगर के खनन निकासी खड़ंजा गेट पर अन्य गेटों से परिवर्तन होकर आए वाहनों के संबंध में ट्रांसपोटरों ने आमडंडा स्थित निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. उन्होंने कहा रामनगर का कोसी नदी का निकासी खड़ंजा गेट पर अन्य गेटों से आए वाहनों के कारण से अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है. घनी आबादी में गेट का होना जो कि पहले से ही अत्यधिक वाहनों के दबाव में है. उसके साथ ही दो विद्यालयों का होना जिससे बच्चों के साथ कभी भी अपनी घटना होने की आशंका बनी रहती है.

खड़ंजा गेट मामले को लेकर गुस्साये ट्रांसपोर्टर (ETV BHARAT)

ट्रांसपोर्टरों ने कहा यह परिवर्तन नियम के विरुद्ध किए गए हैं. इस परिवर्तन को पुनः पूर्व के गेटों पर हस्तांतरित किया जाए. उन्होंने कहा अगर इसे तुरंत रोक नहीं गया तो समस्त ग्रामवासी वाहन स्वामी उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी संपूर्ण जानकारी वन निगम प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा इस गेट पर पहले से ही ढाई सौ से अधिक वाहन पंजीकृत हैं. उसके बाद 50 अन्य वाहनों को नियम विरुद्ध इस खड़ंजा गेट पर स्थान्तरित किया गया है. जिसका खड़ंजा गेट के पूरे ट्रांसपोर्टर विरोध करते हैं.

निगम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेश चंद्र तिवारी ने बताया आज दर्जनों ट्रांसपोटरों ने ज्ञापन दिया है. नियम अनुसार इस पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं- कितना क्यूट है ये मौली! रामनगर की भावना ने ऊन से बनाया नेशनल गेम्स का शुभंकर, लोगों को आ रहा पसंद -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.