रामनगर: वन प्रभाग अंतर्गत आने वाले ढिकुली क्षेत्र में एक रिसोर्ट स्वामी द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. दरअसल अपर कोसी क्षेत्र से रिसोर्ट में सुरक्षा दीवार बनाने के नाम पर जेसीबी के जरिए उपखनिज निकाला जा रहा है और उपखनिज से सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है. अपर कोसी क्षेत्र पूरी तरह उपखनिज के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है. बहरहाल वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए काम पर रोक लगा दी है.
बता दें कि रिसोर्ट स्वामी ने सुरक्षा दीवार बनाने की परमिशन ली थी, लेकिन वह प्रतिबंधित क्षेत्र में से उपखनिज लाकर अपने रिसोर्ट में सुरक्षा दीवार बना रहा था. जिसका वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा बना लिया गया और उनके द्वारा यह वीडियो रामनगर वनप्रभाग के डीएफओ को भेजा गया. इसके बाद डीएफओ द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए काम पर रोक लगा दी गई.
रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि यहां एक रिसोर्ट स्वामी को सुरक्षा दीवार बनाने के नाम पर एसडीएम से रेवन्यू क्षेत्र में कार्य करने की अनुमति मिली थी, लेकिन उसके द्वारा अवैध तरीके से अपर कोसी प्रतिबंधित क्षेत्र से जेसीबी के जरिए नदी से उपखनिज निकाला जा रहा है.
डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद काम पर रोक लगाते हुए वन अधिनियम के तहत मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरीके से प्रतिबंधित कोसी नदी के पास स्थित किसी भी रिसोर्ट स्वामी द्वारा इस तरीके का कार्य किया जाएगा, तो उनके द्वारा वन अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-