प्रयागराज/देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रयागराज महाकुंभ में गंगा में पवित्र डुबकी लगाई. सीएम अपने पूरे परिवार के साथ रविवार को प्रयागराज पहुंचे थे. आज सुबह उन्होंने गंगा के संगम पर महाकुंभ स्नान किया.
सीएम धामी ने प्रयागराज महाकुंभ में किया स्नान: सीएम धामी ने अपनी माता जी को भी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कराया. इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- आदिकाल से अध्यात्म, ज्ञान व आस्था के पवित्र संगम ‘महाकुंभ’ में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया और प्रभु से समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।
नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः।
नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।
सनातन धर्म की आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक महाकुंभ: 2025 (प्रयागराज) में माता जी को स्नान कराने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।
आज प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम के पुण्य सलिल में माता जी को स्नान कराने का सौभाग्य मिला। यह मेरे जीवन के उन अमूल्य और भावुक क्षणों में से एक है, जिन्हें शब्दों में पिरोना संभव नहीं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 10, 2025
वेदों, शास्त्रों और पुराणों में उल्लेखित है कि कोई भी जीव माता के ऋण से कभी उऋण नहीं हो… pic.twitter.com/TDHu07wBUp
साधु संतों ने सीएम धामी को यूसीसी के लिए सम्मानित किया: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साधु संतों से भी मुलाकात की. संतों ने सीएम धामी को उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने पर सम्मानित भी किया. इस बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-
आदिकाल से अध्यात्म, ज्ञान व आस्था के पवित्र संगम ‘महाकुंभ’ में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया और प्रभु से समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।#एकता_का_महाकुम्भ pic.twitter.com/hNrUdycFnj
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 10, 2025
प्रयागराज में आयोजित 'समानता के साथ समरसता' कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विभिन्न प्रदेशों से आए अतिथि जनों को संबोधित किया। इस अवसर पर पूज्य साधु-संतों और गुरुजनों का सानिध्य एवं आशीष भी प्राप्त हुआ।
नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 10, 2025
नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।
सनातन धर्म की आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक महाकुंभ:2025 (प्रयागराज) में माता जी को स्नान कराने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।#एकता_का_महाकुम्भ pic.twitter.com/I1lBmjRPqn
पूज्य संतों और देवतुल्य जनता के आशीर्वाद एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi जी की प्रेरणा से उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू किया है.
LIVE: महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी में पावन स्नान #एकता_का_महाकुम्भ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 10, 2025
https://t.co/lm7oNNDu1i
यूसीसी महाकुंभ की तरह ही किसी से भेदभाव नहीं करता- सीएम: देश में सबसे पहले उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कराने के बाद महाकुंभ पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि यूसीसी भी महाकुंभ की तरह लोगों के साथ कोई भेदभाव नहीं करता. कौन किस जाति का है, धर्म या संप्रदाय का है, इससे यह कानून परे है. सभी के साथ समान भाव रखता है.
प्रयागराज में आयोजित 'समानता के साथ समरसता' कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विभिन्न प्रदेशों से आए अतिथि जनों को संबोधित किया। इस अवसर पर पूज्य साधु-संतों और गुरुजनों का सानिध्य एवं आशीष भी प्राप्त हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 9, 2025
पूज्य संतों और देवतुल्य जनता के आशीर्वाद एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/g85bAL9MZR
शादी के रजिस्ट्रेशन से लेकर तलाक तक, सबकुछ कोर्ट के आदेश पर ही हो सकेगा. बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं, सबको समान रूप से सम्मान और अधिकार दिए गए हैं.
LIVE: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित समानता के साथ समरसता कार्यक्रम https://t.co/0ybOjjXyWg
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 9, 2025
समरसता सम्मेलन में बोले धामी: सीएम संत समाज की ओर से आयोजित समरसता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में देश के सभी राज्यों से आए साधु-संन्यासियों का मैं देव भूमि उत्तराखंड के सेवक के रूप में हृदय से आभार और अभिनंदन करता हूं. आज त्रिवेणी की पवित्र भूमि पर महामंडलेश्वर कैलाशानंद के सानिध्य में संतों का जो आशीर्वाद मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं.
प्रयागराज स्थित उत्तराखण्ड मंडपम में आयोजित भजन संध्या में सम्मिलित हुआ। कार्यक्रम में भक्ति भाव से ओत-प्रोत ऊर्जा से मन अभिभूत हो गया और एक अलग आत्मिक शांति की अनुभूति हुई।#एकता_का_महाकुम्भ pic.twitter.com/KvecG4nnrF
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 9, 2025
उत्तराखंड के बाद पूरे देश को लाभ देगा UCC : सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता देवभूमि उत्तराखंड से निकला है. अब पूरे देश को यह लाभ देगा. इससे समाज में व्याप्त असमानता को दूर करने का समय मिलेगा. एक सशस्त्र राष्ट्र के रूप में देश उभरेगा. समान नागरिक संहिता आने वाले समय में देश के प्रत्येक नागरिक को किसी ने किसी रूप में लाभ देगा.
LIVE: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में उत्तराखण्ड मण्डपम का निरीक्षण करते हुए व भजन संध्या में प्रतिभाग https://t.co/41Ge5gEdLe
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 9, 2025
हमारे प्रधानमंत्री का जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश है, उसे साकार करने में UCC सहायक होगा. इसमें जो प्रावधान किए गए हैं, उसमें हमने बुजुर्गों की भी चिंता की है. उनकी सुरक्षा का भी ध्यान किया है. बच्चों की भविष्य की चिंता की है.
उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू हुआ था यूसीसी: गौरतलब है कि उत्तराखंड में 27 जनवरी 2025 से यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) लागू हो चुकी है. राज्य में अब हर साल 27 जनवरी को यूसीसी दिवस के रूप में मनाने की सरकार ने घोषणा की है.
इस दौरान 'उत्तराखण्ड मंडपम' में बनाए गए श्री यमुनोत्री धाम, श्री गंगोत्री धाम, श्री केदारनाथ धाम, श्री बदरीनाथ धाम, श्री जागेश्वर धाम, श्री गोल्ज्यू देवता व नीब करौरी बाबा की भव्य प्रतिकृतियों का अवलोकन किया। इन प्रतिकृतियों से देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले लोग उत्तराखण्ड की… pic.twitter.com/NI74mjJJXp
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 9, 2025
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को परिवार समेत संगम में डुबकी लगाई. वह उत्तराखंड मंडपम का निरीक्षण करने भी पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न झांकियों, प्रतिकृतियों और आकृतियों का अवलोकन किया.
बाबा नीब करौरी सरकार की प्रतिमा के बगल बैठकर फोटो भी खिंचवाई. संतों की ओर से सीएम को स्मृति चिन्ह भी दिया गया. सीएम रविवार को ही परिवार समेत महाकुंभ पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें: परिवार संग प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, संगम में लगाएंगे डुबकी