पहले हवा में लहराई बाइक, फिर छोड़ा हेंडल, अब स्टंटबाज को पुलिस ने सिखाया 'सबक' - चंपावत पुलिस का एक्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में स्टंटबाज युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ये स्टंटबाज पुलिस की नाक में दम करने के साथ ही लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. जो खुद की जिंदगी तो खतरे में डाल रहे हैं. साथ ही दूसरे लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रहे हैं. आए दिन कहीं न कहीं से स्टंटबाजी का वीडियो सामने आ जाता है, लेकिन पुलिस में कम नहीं है. वीडियो सामने आते ही एक्टिव हो जाती है और स्टंटबाज युवकों को सबक सिखाती है.
ऐसा ही एक स्टंटबाज युवक का वीडियो पुलिस के हाथ आ गया. वीडियो में एक युवक स्टंट करता नजर आ रहा है. जिसमें युवक बाइक को लहराता है. साथ ही स्टीरिंग से हाथ भी छोड़ता है, लेकिन कुछ समय बाद पुलिस दबोच लेती है. मामला चंपावत का है. जहां चंपावत पुलिस ने युवक का मोटर व्हीकल एक्ट में चालान कर लिया है. साथ ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भेजा दिया है. वहीं, चालान होने के बाद युवक ने माफी भी मांगी है. साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश भी देता है.