नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से शारदा कॉरिडोर परियोजना के संबंध में बैठक ली. बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शारदा कॉरिडोर के कार्य में तेजी लाई जाए.
शारदा कॉरिडोर को लेकर सीएम की वर्चुअल मीटिंग: मुख्यमंत्री ने कहा कि शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए भूमि का संयुक्त सर्वेक्षण जल्द किया जाए. शारदा कॉरिडोर क्षेत्र में भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र का अध्ययन कर उनके सुरक्षात्मक उपायों पर भी कार्य किया जाए. इस परियोजना के तहत धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शारदा नदी के किनारे रिवरफ्रंट विकसित किया जाएगा. रिवरफ्रंट के अंतर्गत नदी के किनारे घाटों का सौंदर्यीकरण कर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन से शारदा कॉरिडोर परियोजना के संबंध में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शारदा कॉरिडोर के कार्यों में तेजी लाई जाए। इस परियोजना के लिए जल्द ही भूमि का ज्वाइंट सर्वे किया जाए।
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) February 1, 2025
उन्होंने कहा कि शारदा… pic.twitter.com/qGWWWfgVb4
शारदा कॉरिडोर के काम में तेजी लाने के निर्देश: शारदा नदी चंपावत जिले में बहती है. शारदा कॉरिडोर के निर्माण के लिए मास्टर प्लान तैयार हो रहा है. मास्टर प्लान तैयार करने के लिए परामर्श दाई संस्था मेकेंजी को दायित्व सौंपा गया है. इसके साथ ही शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेले का भी तीन माह के बजाय वर्ष भर संचालन करने का प्रावधान किया जा रहा है.
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami, while taking a meeting regarding the Sharda Corridor project from Uttarakhand Sadan in New Delhi, directed the officials to expedite the work of Sharda Corridor. A joint survey of the land should be done soon for this… pic.twitter.com/TUZT6VacQJ
— ANI (@ANI) February 1, 2025
दरअसल चंपावत जिले में धार्मिक, साहसिक पर्यटन, प्राकृतिक सौंदर्य के कारण आध्यात्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. मां पूर्णागिरि शक्तिपीठ, स्वामी विवेकानंद के आश्रम, तीर्थ स्थल रीठा साहिब, गुरु गोरखनाथ मंदिर का जिम कॉर्बेट की कर्म स्थली के साथ ऐतिहासिक महत्व भी है. पूर्णागिरि मेले में बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं. इसी के कारण शारदा कॉरिडोर परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
ये लोग रहे मीटिंग में शामिल: सीएम धामी के साथ वर्चुअल मीटिंग में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा के साथ अन्य लोग मौजूद थे. वहीं दिल्ली में उनके साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पीएम मोदी की 2 घंटे बैठक, क्या रहा खास, किन प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा, जानें सबकुछ