टनल में फंसे मजदूर परिजनों से कर सकेंगे बात, सिलक्यारा में बिछाई जा रही BSNL लाइन - सिलक्यारा में बीएसएनएल लैंडलाइन लाइन
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 25, 2023, 6:17 PM IST
BSNL landline line in Silkyara उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन 14 वें भी जारी है. सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तमाम मशीनरी यहां जुटी हुई हैं. 13 वें ऑगर मशीन के डैमेज होने के बाद अब हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मशीन मंगाई गई है. इसके साथ ही टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए ड्रिफ्ट मैथड के साथ ही दूसरे तरीकों पर भी विचार किया जा रहा है. साथ ही सिलक्यारा में सरकार के निर्देश पर एक लैंडलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए तार बिछाने का काम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल न होने तक चनल में लैंडलाइन (फोन) भेजने की योजना है. जिससे टनल में फंसे श्रमिक अपने परिजनों से बात कर सके.