सिनर्जी अस्पताल के डॉक्टर 24 घंटे तक की करते रहे शव का इलाज, मांगे 3 लाख रुपए - डॉक्टर की लापरवाही
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी देहरादून में स्थित सिनर्जी अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने युवक की मौत की जानकारी परिजनों को नहीं दी, बल्कि उनसे इलाज के नाम पर लाखों रुपए मांगे जा रहे थे. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.