दिग्गजों की 'नाक' लड़ाई से प्रदेश कांग्रेस की साख पर संकट
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा इसीलिए कहा जा रहा कि क्योंकि बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में हुई पदाधिकारियों की बैठक में नेताओं के बीच जो आपसी सिर फुटव्वल हुआ था उसकी खबरें अब धीरे-धीरे पब्लिक डोमिन में पहुंचने लगी है. इस खबरों में कितना सच्चाई है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने बैठक में हिस्सा लेने वाले कांग्रेस के नेताओं से बात की और सच्चाई जानने का प्रयास किया. इस दौरान सामने आया कि बैठक में संगठनात्मक मजबूती का संकल्प लेने की जगह एक खेमे के नेताओं ने दूसरे खेमे के कार्यकर्ताओं पर न सिर्फ अपनी खीज निकली, बल्कि नाराजगी भी जाहिर की है.