उत्तरकाशी: उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड के सांकरी जखोल मोटरमार्ग पर गुरुवार देर शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां फफराला खड्ड के पास बोलेरो कैम्पर वाहन खाई में गिर गया. हादसे के वक्त वाहन में 6 लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोग घायल बताए जा रहे है.
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. इस के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला गया और 108 सेवा से सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) मोरी भेजा गया. इस दौरान डॉक्टरों एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं पांच अन्यों का हॉस्पिटल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन जखोल की तरफ से सांकरी की ओर आ रहे थे. सांकरी के निकट वाहन बेकाबू होकर खाई में दुर्घटना ग्रस्त हो गया. हादसे में होरु लाल निवासी दोणी थाना मोरी की घटना स्थल पर मौत हो गईं. पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने चिकित्स्कों को घायलों का त्वरित उपचार करने के निर्देश दिए है. विधायक ने मृतक के परिजनों व घायलों को हर सम्भव सहायता का भरोसा दिया है.
बारिश, बर्फबारी व अंधेरा होने के कारण एसडीआएफ और पुलिस को रेसक्यू कार्य करने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा. तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को एक यूटिलिटी वाहन नैटवाड़ से जखोल जा रहा था. फफराला खड्ड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर खाई में जा गिरा. घटना में दूणी गांव के पूर्व प्रधान 55 वर्षीय उरी लाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक समेत पांच लोग घायल हुए.
पढ़ें---