ETV Bharat / state

उत्तराखंड बजट सत्र के सियासी 'रंग', कहीं करोड़ों की लग्जरी कार, कहीं 'धक्का' मार से नेता परेशान - UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION

कोई करोड़ों की गाड़ी में आया तो कोई जंजीर बांधकर आया, कोई कुर्ता पजामे में दिखा तो कोई खुद चलाता दिखा गाड़ी,देखिए सत्र के रंग

UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION
उत्तराखंड विधानसभा सत्र में दिखे कई रंग (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2025, 9:29 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 12:03 PM IST

किरन कांत शर्मा, देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. विधानसभा में सभी 70 विधायक बजट सत्र का हिस्सा हैं. सत्र में जहां सूबे के इतिहास का सबसे बड़ा बजट चर्चा में है तो वहीं कई रंग ऐसे भी देखने को मिले. जिसकी चर्चाएं चारों ओर हो रही है. सत्र के दौरान कोई करोड़ों की लग्जरी गाड़ी में पहुंचा तो किसी की गाड़ी विधानसभा परिसर में जवाब दे गई. जिस पर खराब गाड़ी को धक्के लगाने पड़ गए. कोई विधायक धोती कुर्ते में नजर आया तो कोई जंजीरों में पहुंचा. इन तीन दिनों में विधायकों के कई रंग देखने के लिए मिले.

सबसे महंगी गाड़ी बनी चर्चा का विषय: 25 साल के हो चुके इस उत्तराखंड ने राजनीति के कई दौर देखे. शुरुआती दौर में जहां चप्पल पहनने वाला नेता विधानसभा तक पहुंचा था तो वहीं अब करोड़ों की लग्जरी गाड़ी से नेता विधानसभा सत्र में पहुंच रहे हैं. प्रदेश ने जैसे-जैसे बाल अवस्था से युवावस्था में प्रवेश किया, वैसे-वैसे यहां के विधायकों की भी लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल गई है.

कैमरे के संग, विधानसभा के रंग (वीडियो- ETV Bharat)

इस बार विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड के अमीर विधायकों में गिने जाने वाले उमेश कुमार एक अलग ही तरह की गाड़ी से पहुंचे. जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. यह गाड़ी विधानसभा में चर्चा का विषय बनी रही. बता दें कि विधायक उमेश कुमार इससे पहले गैरसैंण सत्र के दौरान भी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. बहरहाल, उनकी यह लग्जरी गाड़ी चर्चाओं में है.

विधायक जी की गाड़ी को लगाना पड़ा धक्का: एक तरफ तीन दिनों से सदन में विधायक की लग्जरी गाड़ी खड़ी होने की चर्चा है तो वहीं एक और गाड़ी की चर्चा पूरी विधानसभा में बनी रही. दरअसल, सत्र के दूसरे दिन रात करीब 10:30 बजे जब सत्र की कार्रवाई खत्म हुई, तब अचानक से उत्तराखंड के ही एक बीजेपी के विधायक की गाड़ी खराब हो गई.

UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION
विधायक जी की गाड़ी को लगाना पड़ा धक्का (फोटो- ETV Bharat)

विधानसभा परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक कर्मचारी और विधायक जी के दूसरे स्टाफ को गाड़ी को धक्के मार कर बाहर तक ले जानी पड़ी. विधायक जी की गाड़ी की तस्वीर और वीडियो वहां खड़े तमाम मीडिया के कैमरे में कैद हो गई. जिस लोगों ने चुटकी भी ली. उनका कहना था कि विधायक जी को दूसरे विधायकों से ये सीखना चाहिए कि घोड़ा और गाड़ी हमेशा फिट फोर रहे.

पूर्व विधायकों की दुर्दशा पर विधायक जी दे गए अटपटा बयान: एक तरफ महंगी गाड़ी की चर्चा हो रही थी तो सदन के तीसरे दिन एक और विधायक की खूब चर्चा हुई. दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल जब पूर्व विधायकों की बढ़ी हुई पेंशन के बारे में बात कर रहे थे तो उन्होंने ऐसा बयान दे डाला. जो न केवल हास्यास्पद था, बल्कि, पूर्व विधायकों की माली हालात को बयां कर रहा था.

बिशन सिंह चुफाल का कहना था कि पूर्व विधायक तो बीड़ी भी किसी से मांग कर पी रहे हैं. विधायक जी की बात सुनकर लोग सोचने लगे कि भला पूर्व और वर्तमान विधायकों की स्थिति में ऐसा जमीन आसमान का अंतर कैसे हो सकता है. क्या सच में पूर्व विधायकों की ये हालात हो जाते हैं. फिलहाल, उनका बयान सुर्खियों में बना हुआ है.

UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION
विधानसभा भवन देहरादून (फोटो- ETV Bharat)

ये विधायक जंजीरों में बंध कर आए: सदन की कार्यवाही के तीसरे दिन एक और तस्वीर सामने आई. जिसमें कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी हाथों और पैरों में जंजीर बांधकर विधानसभा पहुंच गए. कांग्रेस विधायक अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के अपमान के विरोध में इस तरह से पहुंचे थे. उनका अंदाज भी सभी विधायकों के बीच अलग था.

UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION
हाथों में जंजीर पहनकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी (फोटो- ETV Bharat)

ड्राइवर पीछे बैठा था, गाड़ी खुद करन माहरा चलाते दिखे: विधायकों की इस लिस्ट में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी अलग अंदाज में दिखे. वे जब आज सदन में पहुंचे तो उनका ड्राइवर पीछे बैठा था. जबकि, वे खुद ही अपनी कार को ड्राइव करते दिखे. उनके इस अंदाज को देखकर सभी विधायक रुक-रुक कर इसकी वजह पूछते दिखाई दिए.

UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION
खुद कार चलाते दिखे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (फोटो- ETV Bharat)

कुर्ते पजामा पहनकर सदन में पहुंचे बीजेपी विधायक: विधायकों में आज टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय जो हमेशा से कुर्ते पजामे में दिखते हैं, वे इस बार भी धोती कुर्ते में सदन में पहुंचे. जल और जंगल बचाओ के आंदोलन चलाने वाले किशोर उपाध्याय का कहना था कि यह उनका पारंपरिक ड्रेस है. जिसे वो आज पहनकर आए हैं.

UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION
धोती कुर्ता में नजर आए विधायक किशोर उपाध्याय (फोटो- ETV Bharat)

सबसे सस्ती गाड़ी में चलती हैं ये विधायक: उत्तराखंड के विधायकों की लाइफ स्टाइल के बारे में बात करें तो मौजूदा समय में सबसे अमीर विधायकों में सतपाल महाराज और उमेश कुमार का नाम आता है. दोनों ही विधायक अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर हमेशा से चर्चा में रहते हैं.

बाकी कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों के ही विधायक लाखों की लंबी-लंबी कारों में चलते हैं. जबकि, देहरादून की कैंट से विधायक सविता कपूर हमेशा से ही वैगनआर कार से चलती हैं. उनकी ये सादगी भी हमेशा से चर्चा में रहती है.

क्या कहते हैं राजनीतिक जानकार: राजनीतिक जानकार नीरज कोहली कहते हैं कि जब प्रदेश बना था तो बहुत अलग तस्वीर थी. अब सब कुछ दिखावे पर चलता है. ये शायद समाज की मांग भी है. इसलिए नेता महंगी गाड़ी और चर्चा में बने रहने के लिए ये सब कुछ करने से गुरेज नहीं करते हैं. मौजूदा सदन की कार्यवाही के दौरान भी कई बार ऐसे वाकया देखने के लिए मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

किरन कांत शर्मा, देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. विधानसभा में सभी 70 विधायक बजट सत्र का हिस्सा हैं. सत्र में जहां सूबे के इतिहास का सबसे बड़ा बजट चर्चा में है तो वहीं कई रंग ऐसे भी देखने को मिले. जिसकी चर्चाएं चारों ओर हो रही है. सत्र के दौरान कोई करोड़ों की लग्जरी गाड़ी में पहुंचा तो किसी की गाड़ी विधानसभा परिसर में जवाब दे गई. जिस पर खराब गाड़ी को धक्के लगाने पड़ गए. कोई विधायक धोती कुर्ते में नजर आया तो कोई जंजीरों में पहुंचा. इन तीन दिनों में विधायकों के कई रंग देखने के लिए मिले.

सबसे महंगी गाड़ी बनी चर्चा का विषय: 25 साल के हो चुके इस उत्तराखंड ने राजनीति के कई दौर देखे. शुरुआती दौर में जहां चप्पल पहनने वाला नेता विधानसभा तक पहुंचा था तो वहीं अब करोड़ों की लग्जरी गाड़ी से नेता विधानसभा सत्र में पहुंच रहे हैं. प्रदेश ने जैसे-जैसे बाल अवस्था से युवावस्था में प्रवेश किया, वैसे-वैसे यहां के विधायकों की भी लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल गई है.

कैमरे के संग, विधानसभा के रंग (वीडियो- ETV Bharat)

इस बार विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड के अमीर विधायकों में गिने जाने वाले उमेश कुमार एक अलग ही तरह की गाड़ी से पहुंचे. जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. यह गाड़ी विधानसभा में चर्चा का विषय बनी रही. बता दें कि विधायक उमेश कुमार इससे पहले गैरसैंण सत्र के दौरान भी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. बहरहाल, उनकी यह लग्जरी गाड़ी चर्चाओं में है.

विधायक जी की गाड़ी को लगाना पड़ा धक्का: एक तरफ तीन दिनों से सदन में विधायक की लग्जरी गाड़ी खड़ी होने की चर्चा है तो वहीं एक और गाड़ी की चर्चा पूरी विधानसभा में बनी रही. दरअसल, सत्र के दूसरे दिन रात करीब 10:30 बजे जब सत्र की कार्रवाई खत्म हुई, तब अचानक से उत्तराखंड के ही एक बीजेपी के विधायक की गाड़ी खराब हो गई.

UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION
विधायक जी की गाड़ी को लगाना पड़ा धक्का (फोटो- ETV Bharat)

विधानसभा परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक कर्मचारी और विधायक जी के दूसरे स्टाफ को गाड़ी को धक्के मार कर बाहर तक ले जानी पड़ी. विधायक जी की गाड़ी की तस्वीर और वीडियो वहां खड़े तमाम मीडिया के कैमरे में कैद हो गई. जिस लोगों ने चुटकी भी ली. उनका कहना था कि विधायक जी को दूसरे विधायकों से ये सीखना चाहिए कि घोड़ा और गाड़ी हमेशा फिट फोर रहे.

पूर्व विधायकों की दुर्दशा पर विधायक जी दे गए अटपटा बयान: एक तरफ महंगी गाड़ी की चर्चा हो रही थी तो सदन के तीसरे दिन एक और विधायक की खूब चर्चा हुई. दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल जब पूर्व विधायकों की बढ़ी हुई पेंशन के बारे में बात कर रहे थे तो उन्होंने ऐसा बयान दे डाला. जो न केवल हास्यास्पद था, बल्कि, पूर्व विधायकों की माली हालात को बयां कर रहा था.

बिशन सिंह चुफाल का कहना था कि पूर्व विधायक तो बीड़ी भी किसी से मांग कर पी रहे हैं. विधायक जी की बात सुनकर लोग सोचने लगे कि भला पूर्व और वर्तमान विधायकों की स्थिति में ऐसा जमीन आसमान का अंतर कैसे हो सकता है. क्या सच में पूर्व विधायकों की ये हालात हो जाते हैं. फिलहाल, उनका बयान सुर्खियों में बना हुआ है.

UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION
विधानसभा भवन देहरादून (फोटो- ETV Bharat)

ये विधायक जंजीरों में बंध कर आए: सदन की कार्यवाही के तीसरे दिन एक और तस्वीर सामने आई. जिसमें कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी हाथों और पैरों में जंजीर बांधकर विधानसभा पहुंच गए. कांग्रेस विधायक अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के अपमान के विरोध में इस तरह से पहुंचे थे. उनका अंदाज भी सभी विधायकों के बीच अलग था.

UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION
हाथों में जंजीर पहनकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी (फोटो- ETV Bharat)

ड्राइवर पीछे बैठा था, गाड़ी खुद करन माहरा चलाते दिखे: विधायकों की इस लिस्ट में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी अलग अंदाज में दिखे. वे जब आज सदन में पहुंचे तो उनका ड्राइवर पीछे बैठा था. जबकि, वे खुद ही अपनी कार को ड्राइव करते दिखे. उनके इस अंदाज को देखकर सभी विधायक रुक-रुक कर इसकी वजह पूछते दिखाई दिए.

UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION
खुद कार चलाते दिखे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (फोटो- ETV Bharat)

कुर्ते पजामा पहनकर सदन में पहुंचे बीजेपी विधायक: विधायकों में आज टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय जो हमेशा से कुर्ते पजामे में दिखते हैं, वे इस बार भी धोती कुर्ते में सदन में पहुंचे. जल और जंगल बचाओ के आंदोलन चलाने वाले किशोर उपाध्याय का कहना था कि यह उनका पारंपरिक ड्रेस है. जिसे वो आज पहनकर आए हैं.

UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION UTTARAKHAND ASSEMBLY BUDGET SESSION
धोती कुर्ता में नजर आए विधायक किशोर उपाध्याय (फोटो- ETV Bharat)

सबसे सस्ती गाड़ी में चलती हैं ये विधायक: उत्तराखंड के विधायकों की लाइफ स्टाइल के बारे में बात करें तो मौजूदा समय में सबसे अमीर विधायकों में सतपाल महाराज और उमेश कुमार का नाम आता है. दोनों ही विधायक अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर हमेशा से चर्चा में रहते हैं.

बाकी कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों के ही विधायक लाखों की लंबी-लंबी कारों में चलते हैं. जबकि, देहरादून की कैंट से विधायक सविता कपूर हमेशा से ही वैगनआर कार से चलती हैं. उनकी ये सादगी भी हमेशा से चर्चा में रहती है.

क्या कहते हैं राजनीतिक जानकार: राजनीतिक जानकार नीरज कोहली कहते हैं कि जब प्रदेश बना था तो बहुत अलग तस्वीर थी. अब सब कुछ दिखावे पर चलता है. ये शायद समाज की मांग भी है. इसलिए नेता महंगी गाड़ी और चर्चा में बने रहने के लिए ये सब कुछ करने से गुरेज नहीं करते हैं. मौजूदा सदन की कार्यवाही के दौरान भी कई बार ऐसे वाकया देखने के लिए मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 21, 2025, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.