अब सोना-चांदी नहीं प्याज पर चोरों की नजर, यकीन नहीं तो देखें VIDEO - रुड़की में प्याज की चोरी उत्तराखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
आसमान छूती प्याज की कीमतों इस समय क्या अहमियत इसका बानगी रुड़की में देखने को मिली है. कभी सड़कों पर पड़े रहने वाली प्याज आज चोरों की निशाने है. जी हां रुड़की में एक सब्जी वालों के ठेले से चारों ने प्याज चोरी कर ली. ये पूरी घटना वहां एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैंद हो गई.