देहरादून शहर को किया जा रहा सैनिटाइज, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - देहरादून न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादूनः उत्तराखंड सरकार के आदेश पर राजधानी देहरादून में शनिवार और रविवार को सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा शहर के सभी 100 वॉर्डों को सैनिटाइज करने के आदेश दिए गए हैं. इसी के तहत आज शहर के 50 अंदरूनी वॉर्डों को सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे शहर के सघन सैनिटाइजेशन की बड़ी प्रक्रिया के लिए उत्तर प्रदेश से 100 गाड़ियां मंगाई गई है. वहीं, अग्निशमन विभाग से 4 फायर ब्रिगेड के अलावा नगर निगम की 100 छोटी मशीनों के जरिये सैनिटाइजेशन के काम को अंजाम दिया जा रहा है.