उत्तराखंड की इस जेल में कैद हैं आदमखोर गुलदार, काट रहे 'गुनाहों' की सजा - वन विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
समाज में सभी को शांति और सुरक्षा का एहसास हो इसी के लिए विधि निर्माताओं ने कानून बनाया. कानून के तहत ही सजा का प्रावधान भी रखा गया. जहां कानून का पालन न हो उस जगह को जंगलराज की संज्ञा दी जाती है. क्योंकि जंगल ही एक जगह है, जहां जानवरों के लिए कोई कायदे-कानून नहीं होते. लेकिन उत्तराखंड में एक जगह ऐसी भी है जहां गुनाह करने पर जानवरों को सजा दी जाती है और जेल भी जाना पड़ता है.