धर्मनगरी में चर्चा का विषय बना मोदी टी स्टॉल - रेलवे स्टेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
: धर्मनगरी में एक चाय की ठेली इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. चाय की इस ठेली के सुर्खियों में आने का कारण कोई और नहीं बल्कि पीएम मोदी हैं. जी हां पीएम मोदी. हरिद्वार के रेलवे स्टेशन के करीब स्थित इस टी स्टॉल का नाम मोदी टी स्टॉल है. जिसके कारण यहां चाय की चुस्की लेने के लिए लोगों की भीड़ लगती है.