दुनिया की 8वीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मानसलू फतह, ITBP के अधिकारियों ने फहराया तिरंगा - ITBP के अधिकारियों ने फहराया तिरंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
नेपाल की मानसलू पर्वत चोटी दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची चोटी है. आईटीबीपी के दो जवानों ने इस चोटी पर तिरंगा फहराया है. चीन के साथ लगती देश की सरहद को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उठाने वाले भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान पर्वतारोहण के क्षेत्र में भी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. इसी क्रम में आईटीबीपी के कमांडेंट रतन सिंह सोनल और डिप्टी कमांडेंट अनूप कुमार ने नेपाल में समुद्र तल से 8163 मीटर (26781 फीट) ऊंचे मानसलू पर्वत को फतह कर देश का मान बढ़ाया है. नेपाल की मानसलू पर्वत चोटी दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची चोटी है. आईटीबीपी के दोनों अधिकारियों ने इसे फतह कर लिया है. आईटीबीपी में तैनात कमांडेट रतन सिंह सोनाल ने अपने एक साथी डिप्टी कमांडेंट अनूप नेगी के नेपाल के गोरखा अंचल के मनासलू पर्वत (8163 मीटर) का आरोहण कर तिरंगा और आईटीबीपी का झंडा फहराया है.
TAGGED:
itbp hindi latest news