देहरादूनः रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती मामले में फरार चल रहे 2 लाख के इनामी आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. डकैती के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए डीजीपी ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था. जबकि, बिहार पुलिस ने भी 1 लाख का इनाम घोषित किया है. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही मामले में अब तक गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं.
बता दें कि बीती 9 नवंबर 2023 को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून शहर में दिनदहाड़े राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स शोरूम (Reliance Jewels) में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश शोरूम से करीब 14 करोड़ रुपए के सोने और हीरे के जेवरात लूटकर ले गए थे. जिस दिन डकैती की घटना को अंजाम दिया गया, उस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून में राज्य स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित थीं. ऐसे में वीवीआईपी मूवमेंट के दिन ही दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठने लगे.
एसएसपी दून की सटीक रणनीति से दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) January 28, 2025
रिलायंस शोरूम डकैती प्रकरण में फरार चल रहे 02 लाख का ईनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में,
पुलिस ने अभियुक्त राहुल चौंदा को हरियाणा से किया गिरफ्तार#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/l0mVlyrhm1
वहीं, वारदात को लेकर उत्तराखंड पुलिस हरकत में आई और दबिश शुरू की. इस मामले में पुलिस ने बदमाशों की कार्यशैली को देखकर पता लगा लिया कि यह गैंग बिहार के बदमाश सुबोध से संबंधित है. इसके बाद पुलिस ने बिहार से इस घटना में शामिल और उनके मददगार समेत 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं, पूछताछ में पता चला कि उनकी यह गैंग सुबोध की गैंग से अलग है.
बिहार के रहने वाले हैं सभी आरोपी: अब तक प्रिंस कुमार, अखिलेश कुमार, विक्रम कुमार कुशवाह, कुंदन कुमार, मोहम्मद आदिल खान, आशीष कुमार, अकबर, अमृत कुमार, चंदन कुमार उर्फ सुजीत, अनिल सोनी, शशांक कुमार और विशाल कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये सभी बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. इनमें से प्रिंस और विशाल पर दो-दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से राहुल उर्फ चौंधा गिरफ्तार: देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रिलायंस ज्वेल्स शोरूम डकैती मामले में दून पुलिस ने घटना में शामिल 1 लाख के इनामी आरोपी राहुल उर्फ चौंधा को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कई राज्यों में लूट, डकैती समेत अन्य आपराधिक घटनाओं के कई मुकदमे पंजीकृत हैं. साथ ही आरोपी पर बिहार में 1 लाख रुपए का इनाम रखा गया है. जिसकी तलाश कई अन्य राज्यों की पुलिस कर रही थी. रिलायंस ज्वेल्स शोरूम डकैती मामले में दून पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
देहरादून ज्वेलरी शोरूम डकैती से जुड़ी खबरें पढ़ें-
- राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में लगी रही दून पुलिस, पुलिस मुख्यालय के पीछे ही बड़ी ज्वैलरी शॉप में डकैती, करोड़ों की लूट
- देहरादून ज्वेलरी शोरूम डकैती मामले में पुलिस को मिले अहम सुराग, बिहार गैंग से जुड़ा कनेक्शन!
- देहरादून ज्वेलरी शोरुम लूट कांड, सेलाकुई में किराए पर रहे थे बदमाश, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
- ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में हाथ पैर मार रही पुलिस, न माल हुआ बरामद, न मुख्य आरोपी चढ़ा हत्थे
- ज्वैलरी लूट मामले में फरार मुख्य आरोपी अविनाश और राहुल पर 1-1 लाख का इनाम घोषित, अब तक 12 अरेस्ट
- ज्वैलरी शोरूम लूटकांड में मास्टरमाइंड बिहार से गिरफ्तार, गुजरात से भी एक आरोपी अरेस्ट
- बिहार की जेल से जुड़े देहरादून रिलायंस ज्वैलरी शो रूम में 20 करोड़ की डकैती के तार, रिकवरी मुश्किल