ETV Bharat / state

देहरादून ज्वेलरी शोरूम डकैती में फरार आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, अब तक 13 बदमाशों को दबोच चुकी पुलिस - DEHRADUN JEWELLERY ROBBERY CASE

देहरादून रिलायंस ज्वेल्स शोरूम डकैती में फरार दो लाख रुपए का फरार इनामी बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार, अब तक 13 गिरफ्तारी, सभी आरोपी बिहार निवासी

Dehradun Jewellery Robbery
रिलायंस ज्वेल्स शोरूम डकैती में फरार आरोपी गिरफ्तार (फोटो- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 28, 2025, 4:17 PM IST

Updated : Jan 28, 2025, 5:08 PM IST

देहरादूनः रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती मामले में फरार चल रहे 2 लाख के इनामी आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. डकैती के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए डीजीपी ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था. जबकि, बिहार पुलिस ने भी 1 लाख का इनाम घोषित किया है. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही मामले में अब तक गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं.

बता दें कि बीती 9 नवंबर 2023 को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून शहर में दिनदहाड़े राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स शोरूम (Reliance Jewels) में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश शोरूम से करीब 14 करोड़ रुपए के सोने और हीरे के जेवरात लूटकर ले गए थे. जिस दिन डकैती की घटना को अंजाम दिया गया, उस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून में राज्य स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित थीं. ऐसे में वीवीआईपी मूवमेंट के दिन ही दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठने लगे.

वहीं, वारदात को लेकर उत्तराखंड पुलिस हरकत में आई और दबिश शुरू की. इस मामले में पुलिस ने बदमाशों की कार्यशैली को देखकर पता लगा लिया कि यह गैंग बिहार के बदमाश सुबोध से संबंधित है. इसके बाद पुलिस ने बिहार से इस घटना में शामिल और उनके मददगार समेत 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं, पूछताछ में पता चला कि उनकी यह गैंग सुबोध की गैंग से अलग है.

बिहार के रहने वाले हैं सभी आरोपी: अब तक प्रिंस कुमार, अखिलेश कुमार, विक्रम कुमार कुशवाह, कुंदन कुमार, मोहम्मद आदिल खान, आशीष कुमार, अकबर, अमृत कुमार, चंदन कुमार उर्फ सुजीत, अनिल सोनी, शशांक कुमार और विशाल कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये सभी बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. इनमें से प्रिंस और विशाल पर दो-दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से राहुल उर्फ चौंधा गिरफ्तार: देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रिलायंस ज्वेल्स शोरूम डकैती मामले में दून पुलिस ने घटना में शामिल 1 लाख के इनामी आरोपी राहुल उर्फ चौंधा को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कई राज्यों में लूट, डकैती समेत अन्य आपराधिक घटनाओं के कई मुकदमे पंजीकृत हैं. साथ ही आरोपी पर बिहार में 1 लाख रुपए का इनाम रखा गया है. जिसकी तलाश कई अन्य राज्यों की पुलिस कर रही थी. रिलायंस ज्वेल्स शोरूम डकैती मामले में दून पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

देहरादून ज्वेलरी शोरूम डकैती से जुड़ी खबरें पढ़ें-

देहरादूनः रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती मामले में फरार चल रहे 2 लाख के इनामी आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. डकैती के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए डीजीपी ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था. जबकि, बिहार पुलिस ने भी 1 लाख का इनाम घोषित किया है. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही मामले में अब तक गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं.

बता दें कि बीती 9 नवंबर 2023 को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून शहर में दिनदहाड़े राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स शोरूम (Reliance Jewels) में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश शोरूम से करीब 14 करोड़ रुपए के सोने और हीरे के जेवरात लूटकर ले गए थे. जिस दिन डकैती की घटना को अंजाम दिया गया, उस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून में राज्य स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित थीं. ऐसे में वीवीआईपी मूवमेंट के दिन ही दिनदहाड़े हुई वारदात से पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठने लगे.

वहीं, वारदात को लेकर उत्तराखंड पुलिस हरकत में आई और दबिश शुरू की. इस मामले में पुलिस ने बदमाशों की कार्यशैली को देखकर पता लगा लिया कि यह गैंग बिहार के बदमाश सुबोध से संबंधित है. इसके बाद पुलिस ने बिहार से इस घटना में शामिल और उनके मददगार समेत 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं, पूछताछ में पता चला कि उनकी यह गैंग सुबोध की गैंग से अलग है.

बिहार के रहने वाले हैं सभी आरोपी: अब तक प्रिंस कुमार, अखिलेश कुमार, विक्रम कुमार कुशवाह, कुंदन कुमार, मोहम्मद आदिल खान, आशीष कुमार, अकबर, अमृत कुमार, चंदन कुमार उर्फ सुजीत, अनिल सोनी, शशांक कुमार और विशाल कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये सभी बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं. इनमें से प्रिंस और विशाल पर दो-दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से राहुल उर्फ चौंधा गिरफ्तार: देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रिलायंस ज्वेल्स शोरूम डकैती मामले में दून पुलिस ने घटना में शामिल 1 लाख के इनामी आरोपी राहुल उर्फ चौंधा को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कई राज्यों में लूट, डकैती समेत अन्य आपराधिक घटनाओं के कई मुकदमे पंजीकृत हैं. साथ ही आरोपी पर बिहार में 1 लाख रुपए का इनाम रखा गया है. जिसकी तलाश कई अन्य राज्यों की पुलिस कर रही थी. रिलायंस ज्वेल्स शोरूम डकैती मामले में दून पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

देहरादून ज्वेलरी शोरूम डकैती से जुड़ी खबरें पढ़ें-

Last Updated : Jan 28, 2025, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.