'तेरी मिट्टी में मिल जावां...' पर बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, अक्षय कुमार हुए मंत्रमुग्ध - तेरी मिट्टी पर डांस
🎬 Watch Now: Feature Video
अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी भी फैंस से मिलने का मौका नहीं छोड़ते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय काफी जोश में नजर आ रहे हैं. भारतीय जवान भी स्टार के साथ बड़े मजे से वॉलीबॉल मैच खेल रहे हैं. इस दौरान एक नवनिर्मित वॉलीबॉल कोर्ट का उद्घाटन करने के बाद अक्षय ने कैंपस में सेंट्रल स्कूल के बच्चों से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया. इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने अक्षय के फिल्म केसरी के गाने 'तेरी मिट्टी' पर परफॉर्मेंस दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST