गंगोत्री धाम के कपाट बंद, अब 6 माह मुखबा में होंगे मां गंगा के दर्शन - gangotri dham ke kapat band
🎬 Watch Now: Feature Video
अन्नूकूट पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट आज से 6 महीने के लिए बंद हो गए है. गंगोत्री धाम के कपाट 11.45 मिनट पर बंद हुए. उसके बाद मां गंगा की उत्सव डोली में भोगमूर्ति के साथ शुभ बेला पर 11 बजकर 50 मिनिट पर मुखबा गांव के लिए रवाना हुई. मां गंगा की डोली आज रात मार्कण्डेय स्थित भगवती के मंदिर में विश्राम करेगी. उसके बाद कल शनिवार को भैयादूज के अवसर पर मां गंगा की भोगमूर्ति उत्सव डोली के साथ मुखबा गांव में पहुंचेगी. उसके बाद 6 महीने तक मां गंगा के दर्शन मुखबा में होंगे.