मसूरी के कैंपटी में लगी आग, देखें वीडियो - मसूरी लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कैंपटी क्षेत्र में गज्जी बैंड के पास एक कार में आग लग गई. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कैंपटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. कैंपटी थानाध्यक्ष ने बताया गज्जी बैंड एवं जीवन आश्रम के पास सड़क पर एक सफेद रंग की कार एचआर 26बी4639 पर आग लगी हुई थी. कार चालक हरपाल पुत्र जगमाल निवासी ग्राम खरहर थाना असोदा जिला झज्जर हरियाणा चला रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST