ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: पेयजल आपूर्ति न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कर्मचारियों को बनाया बंधक

जल संस्थान के कर्मचारी संघ ने बंधक बनाने वाले लोगों पर किसी प्रकार की कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Uttarkashi water problem
पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीण में आक्रोश
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 8:35 AM IST

उत्तरकाशी: विगत तीन वर्षों से चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र के पीपलमंडी और नागणी-धनपुर में पानी की नियमित आपूर्ति न होने से ग्रामीणों में रोष है. गुस्साए ग्रामीणों ने जल संस्थान के जेई समेत चार कर्मचारियों को कार्यालय में तालाबंदी कर सात घंटे बंधक बनाकर रखा. साथ ही अधिशासी अभियंता जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.

गौर हो कि गुस्साए ग्रामीणों ने सहायक अभियंता के लिखित आश्वासन पर बंधक कर्मचारियों को छोड़ा. वहीं, घटना के बाद जल संस्थान के कर्मचारी संघ ने बंधक बनाने वाले लोगों पर किसी प्रकार की कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Uttarkashi water problem
कर्मचारियों को बनाया बंधक.

पढ़ें-औचक निरीक्षण में 'भटके' स्वास्थ्य मंत्री, खस्ताहाल कैंटीन का रास्ता भूले

मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता लोकेंद्र कुमाई ने ग्रामीणों को पीपलमंडी में 10 जुलाई तक और नागणी-धनपुर को पेयजल कल्याणकारी योजना से जोड़ने का लिखित आश्वासन दिया है. लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और उन्होंने जल्द पानी की समस्या को दूर करने की मांग की.

जेई दिवाकर डंगवाल का कहना है कि ऑल वेदर रोड के कारण पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. क्षतिग्रस्त लाइन की क्षतिपूर्ति न मिलने के कारण समस्याएं आ रही हैं. वहीं, घटना से आक्रोशित जल संस्थान के कर्मचारी संघ ने कहा कि सात घंटे कर्मचारी बंद रहने के बाद भी जिला प्रशासन मौन रहा. उन्होंने बंधक बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

उत्तरकाशी: विगत तीन वर्षों से चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र के पीपलमंडी और नागणी-धनपुर में पानी की नियमित आपूर्ति न होने से ग्रामीणों में रोष है. गुस्साए ग्रामीणों ने जल संस्थान के जेई समेत चार कर्मचारियों को कार्यालय में तालाबंदी कर सात घंटे बंधक बनाकर रखा. साथ ही अधिशासी अभियंता जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.

गौर हो कि गुस्साए ग्रामीणों ने सहायक अभियंता के लिखित आश्वासन पर बंधक कर्मचारियों को छोड़ा. वहीं, घटना के बाद जल संस्थान के कर्मचारी संघ ने बंधक बनाने वाले लोगों पर किसी प्रकार की कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Uttarkashi water problem
कर्मचारियों को बनाया बंधक.

पढ़ें-औचक निरीक्षण में 'भटके' स्वास्थ्य मंत्री, खस्ताहाल कैंटीन का रास्ता भूले

मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता लोकेंद्र कुमाई ने ग्रामीणों को पीपलमंडी में 10 जुलाई तक और नागणी-धनपुर को पेयजल कल्याणकारी योजना से जोड़ने का लिखित आश्वासन दिया है. लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और उन्होंने जल्द पानी की समस्या को दूर करने की मांग की.

जेई दिवाकर डंगवाल का कहना है कि ऑल वेदर रोड के कारण पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. क्षतिग्रस्त लाइन की क्षतिपूर्ति न मिलने के कारण समस्याएं आ रही हैं. वहीं, घटना से आक्रोशित जल संस्थान के कर्मचारी संघ ने कहा कि सात घंटे कर्मचारी बंद रहने के बाद भी जिला प्रशासन मौन रहा. उन्होंने बंधक बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.