ETV Bharat / state

खटीमाः भारत-नेपाल सीमा पर बसे गांव में मगरमच्छ का खौफ, ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई गुहार

भारत-नेपाल सीमा पर बसे नगरा तराई गांव में इन दिनों मगरमच्छ का खौफ है. मगरमच्छ गाय को भी निवाला बना चुका है. ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं.

मगरमच्छ
मगरमच्छ
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 1:02 PM IST

खटीमाः भारत-नेपाल सीमा पर बसे नगरा तराई गांव में इन दिनों एक विशालकाय मगरमच्छ का खौफ छाया हुआ है. वहीं, यह मगरमच्छ नदी किनारे आने वाले लोगों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहा. ग्रामीणों की मानें को कुछ दिनों पहले इस मगरमच्छ ने एक गाय को अपना निवाला बन लिया था. ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है.

मगरमच्छ का खौफ.

विगत कुछ दिनों से नगरा तराई गांव से बहने वाली शारदा नदी में एक विशाल मगरमच्छ आ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि शारदा नदी में आया मगरमच्छ काफी विशालकाय है. वहीं, इस मगरमच्छ ने कुछ दिनों पहले एक गाय को अपना निवाला बनाया था, जो नदी किनारे पानी पीने गई थी. ऐसे में नदी के किनारे बसे लोगों में मगरमच्छ को लेकर भय व्याप्त है.

यह भी पढ़ेंः तीर्थनगरी में मानवता हुई शर्मसार, कलयुगी मां ने ऑटो में छोड़ी नवजात

वहीं, इस मामले में खटीमा वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी बीएस बिष्ट का कहना है कि उन्हें शारदा नदी में मगरमच्छ के आने की कोई सूचना नहीं है. अगर ऐसा कुछ है तो वह मौके पर एक टीम भेजेंगे. ग्रामीणों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मगरमच्छ को पकड़कर अन्यत्र कहीं छोड़ा जाएगा.

खटीमाः भारत-नेपाल सीमा पर बसे नगरा तराई गांव में इन दिनों एक विशालकाय मगरमच्छ का खौफ छाया हुआ है. वहीं, यह मगरमच्छ नदी किनारे आने वाले लोगों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहा. ग्रामीणों की मानें को कुछ दिनों पहले इस मगरमच्छ ने एक गाय को अपना निवाला बन लिया था. ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है.

मगरमच्छ का खौफ.

विगत कुछ दिनों से नगरा तराई गांव से बहने वाली शारदा नदी में एक विशाल मगरमच्छ आ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि शारदा नदी में आया मगरमच्छ काफी विशालकाय है. वहीं, इस मगरमच्छ ने कुछ दिनों पहले एक गाय को अपना निवाला बनाया था, जो नदी किनारे पानी पीने गई थी. ऐसे में नदी के किनारे बसे लोगों में मगरमच्छ को लेकर भय व्याप्त है.

यह भी पढ़ेंः तीर्थनगरी में मानवता हुई शर्मसार, कलयुगी मां ने ऑटो में छोड़ी नवजात

वहीं, इस मामले में खटीमा वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी बीएस बिष्ट का कहना है कि उन्हें शारदा नदी में मगरमच्छ के आने की कोई सूचना नहीं है. अगर ऐसा कुछ है तो वह मौके पर एक टीम भेजेंगे. ग्रामीणों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मगरमच्छ को पकड़कर अन्यत्र कहीं छोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.