ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर महादेव के जयघोष से गूंजे मंदिर और शिवालय, श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मांगा आशीर्वाद - MAHASHIVRATRI TEMPLES CROWD

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने भागवान शिव की पूजा-अर्चना की. सुबह से शिव मंदिर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठे.

Mahashivratri festival 2025
महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2025, 9:39 AM IST

देहरादून: देश के साथ ही उत्तराखंड में भी महाशिवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है. सुबह से प्रदेश के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं घंटे-घड़ियालों व शंख की ध्वनियों के बीच बाबा भोलेनाथ के जयघोष से मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया है.

हरिद्वार दक्षेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी भीड़: धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर और अन्य सभी शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. दक्षेश्वर महादेव मंदिर और तमाम मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों का जलाभिषेक को तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद बाद पूजा-अर्चना व दान पुण्य कर रहे हैं.

काशीपुर मोटेश्वर महादेव मंदिर: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कांवड़ियों ने मोटेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया. काशीपुर के तमाम मंदिरों में भगवान शिव के जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. महाशिवरात्रि के पर श्रद्धालु बेल पत्र, पुष्प व दूध आदि से भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं. साथ ही श्रद्धालुओं ने उपवास भी रखा. तमाम शिवालयों में अखंड भजन-कीर्तन का आयोजन जा रहा है. काशीपुर में शिवरात्रि पर्व पर दो दिन का मेला भी आयोजित होता है.

रामनगर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब: देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है. श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. नैनीताल जिले के रामनगर के विभिन्न शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. रामनगर के गुलसिद्ध मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए जल, दूध और बेलपत्र अर्पित कर रहे हैं. मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं.

लक्सर में श्रद्धालुओं में दिखा खासा जोश: लक्सर में महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा. घंटों लाइन में लगने के बाद भी श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी देखने को नहीं मिली. मंदिरों के बाहर कतार में लगे श्रद्धालु जय भोले, बम-बम भोले के नारे लगाते दिखे. लक्सर सिमली के शिव मंदिर, लक्सर पुराना शिव मंदिर, लक्सर बाजार धर्मशाला, शिवालय पथरी के जंगल पथरेश्वर महादेव, सुल्तानपुर क्षेत्र के पंचलेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है.
पढ़ें-महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हुए मंदिर

पढ़ेंः आज तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, अभी बर्फ के आगोश में है केदारपुरी

देहरादून: देश के साथ ही उत्तराखंड में भी महाशिवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है. सुबह से प्रदेश के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं घंटे-घड़ियालों व शंख की ध्वनियों के बीच बाबा भोलेनाथ के जयघोष से मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया है.

हरिद्वार दक्षेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी भीड़: धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर और अन्य सभी शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. दक्षेश्वर महादेव मंदिर और तमाम मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों का जलाभिषेक को तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद बाद पूजा-अर्चना व दान पुण्य कर रहे हैं.

काशीपुर मोटेश्वर महादेव मंदिर: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कांवड़ियों ने मोटेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया. काशीपुर के तमाम मंदिरों में भगवान शिव के जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. महाशिवरात्रि के पर श्रद्धालु बेल पत्र, पुष्प व दूध आदि से भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं. साथ ही श्रद्धालुओं ने उपवास भी रखा. तमाम शिवालयों में अखंड भजन-कीर्तन का आयोजन जा रहा है. काशीपुर में शिवरात्रि पर्व पर दो दिन का मेला भी आयोजित होता है.

रामनगर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब: देशभर में आज महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है. श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. नैनीताल जिले के रामनगर के विभिन्न शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. रामनगर के गुलसिद्ध मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए जल, दूध और बेलपत्र अर्पित कर रहे हैं. मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं.

लक्सर में श्रद्धालुओं में दिखा खासा जोश: लक्सर में महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा. घंटों लाइन में लगने के बाद भी श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी देखने को नहीं मिली. मंदिरों के बाहर कतार में लगे श्रद्धालु जय भोले, बम-बम भोले के नारे लगाते दिखे. लक्सर सिमली के शिव मंदिर, लक्सर पुराना शिव मंदिर, लक्सर बाजार धर्मशाला, शिवालय पथरी के जंगल पथरेश्वर महादेव, सुल्तानपुर क्षेत्र के पंचलेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है.
पढ़ें-महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हुए मंदिर

पढ़ेंः आज तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, अभी बर्फ के आगोश में है केदारपुरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.