सितारगंज: उधम सिंह नगर जनपद के मैनाझुंडी गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएससी तैनात कर दी है.
सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के मैनाझुंडी गांव निवासी अजीत कौर पत्नी अमरजीत कौर ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि गांव के कुछ लोगों द्वारा लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुसकर उनके व परिजनों के साथ मारपीट की गई. जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में मिले 364 नए कोरोना संक्रमित, 2 मरीजों की गई जान
वहीं दूसरे पक्ष के सुखदेव पुत्र हरी सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया कि गांव के ही 3 लोगों ने उसके घर के गेट में तोड़फोड़ की. उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. इस पर पुलिस ने नामजद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है.