खटीमा: जनपद की सीमांत तहसील खटीमा के गांवों में कुछ अराजकतत्वों द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. जिसके बाद वे इस जमीन पर फसल भी बोने लगे है. जिसकी शिकायत पर एसडीएम निर्मला बिष्ट ने तहसील के सभी पटवारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर फसलें बोने के मामलों की जानकारी सौपने के आदेश जारी दिए है.
बता दें कि, लॉकडाउन के कारण सभी पटवारी अन्य सरकारी कार्यों में लग गए हैं. जिसके कारण वह अपने क्षेत्रों में ज्यादा नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में एसडीएम निर्मला बिष्ट ने तहसील क्षेत्र के सभी पटवारियों को एक आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को ज्ञात हुआ है कि गांव में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर फसलें बोई जा रही हैं. इसलिए समस्त पटवारी अपने-अपने क्षेत्रों में सुनिश्चित करें कि किसी भी सरकारी जमीन पर कोई फसलें बोई जा रही है या नहीं. यदि ऐसा पाया जाता है तो आरोपियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
पढ़ें- CORONA: उत्तराखंड में हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन का उत्पादन बंद
एसडीएम निर्मला बिष्ट सख्त निर्देश दिया कि यदि बाद में कोई भी मामला संज्ञान में आता है, तो उस मामले में क्षेत्रीय पटवारी की संलिप्तता मानी जाएगी. साथ ही, उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.