खटीमा: प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 21 दिनों तक लॉकडाउन के दौरान आम जनता से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की है. सीमांत क्षेत्र खटीमा में राशन विक्रेताओं ने उपभोक्ताओं को राशन बांटा जा रहा है. इस दौरान निश्चित दूरी पर उपभोक्ताओं को खड़ा कर राशन वितरण किया जा रहा है.
वैश्विक महामारी कोरोना से इस वक्त पूरा देश लड़ रहा है. प्रधानमंत्री ने पूरे देश को अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है. उत्तराखण्ड में भी लॉकडाउन के दौरान आमजन को सरकारी सस्ते गल्ले के माध्यम से अगले तीन माह का राशन बांटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः 26 और 27 को बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी
खटीमा में राशन वितरण के दौरान प्रशासन के निर्देश पर सोशल डिस्टेंस पूरी प्रमुखता के साथ अपनाया जा रहा है. सरकारी सस्ता गल्ला के दुकानदारों ने एक मीटर की दूरी पर उपभोक्ताओं खड़ाकर राशन वितरण किया जा रहा है. बिना मास्क पहने हुए लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है.
वहीं, दुकानदार का कहना है कि वह सरकार के निर्देशों का राशन वितरण में पूर्ण पालन कर रहे हैं. संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है.