खटीमाः नगर पालिका के कर्मचारियों और सफाई कर्मियों के बीच आपसी समन्वय नहीं होने से नगर की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है. इसे लेकर विधायक पुष्कर सिंह धामी और एसडीएम निर्मला बिष्ट ने पालिका और सफाई कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में आपसी समन्वय से काम करने और आवश्यक सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए टेंडर निकालने पर निर्णय लिया गया.
दरअसल, खटीमा नगर पालिका में सफाई व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. इसे पटरी पर लाने के लिए विधायक पुष्कर सिंह धामी और एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बैठक की. बैठक में नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बदहाल होने के कारणों और इसे सुचारू करने के उपायों पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंः महिला को ब्लैकमेल करने और धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
वहीं, बैठक में पालिका के कर्मचारियों और सफाई कर्मियों ने अपनी समस्याओं को रखा. साथ ही सफाई कर्मचारियों की कमी के मुद्दे को भी उठाया गया. बैठक में एसडीएम और विधायक ने सभी से आपसी समन्वय बनाकर काम करने को कहा.