खटीमा: प्रदेश के सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा (illegal occupation of government land) करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला उधम सिंह नगर जिले के सीमांत नगर पालिका खटीमा (Municipality Khatima) क्षेत्र में देखने को मिला. खटीमा के मुख्य बाजार में जामा मस्जिद के सामने एक व्यक्ति सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण (Illegal construction on Khatima government land) करा रहा था. सूचना पर एसडीएम, नगर पालिका के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद प्रशासन ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अपने कब्जे में ले लिया.
खटीमा में अवैध निर्माण: खटीमा में सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आज खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में देखने को मिला, जहां खटीमा मुख्य बाजार में जामा मस्जिद के सामने विजय देवल ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करा रहा था.
ये भी पढ़ें: मसूरी में नशे में धुत पर्यटकों का हंगामा, पुलिस ने तीन लोगों को हवालात भेजा
सूचना पर पहुंचा प्रशासन: सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना मिलते ही एसडीएम रविंद्र बिष्ट नगर पालिका की टीम के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माणों को तोड़ा. साथ ही मौके पर पड़ी भवन निर्माण सामग्री को भी जब्त किया.
सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त: एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि खटीमा मुख्य बाजार में विजय देवल नामक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किए जाने की सूचना मिली थी. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. साथ ही सरकारी जमीन को अपने कब्जे में ले लिया गया.