रुद्रपुरः उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड टीम ने केरल की टीम को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही केरल को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. तीन सेट में चले फाइनल मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिला. जबकि सेमीफाइनल से बाहर हुई उत्तराखंड और तमिलनाडु ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैदान में पसीना बहाया. जिसमें तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 3-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
38वें नेशनल गेम्स पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सर्विसेज टीम ने केरल की टीम को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली. सर्विसेज टीम ने पहले सेट पर केरल को 25-20 से मात देते हुए सेट में जीत दर्ज की. जबकि दूसरा सेट में भी दोनों टीम अंक पाने के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखाई दिए. दूसरे सेट में भी सर्विसेज टीम ने केरल को 25-22 से सेट में जीत दर्ज की गई. वहीं तीसरे सेट में केरल टीम ने वापसी करते हुए सर्विसेज टीम को 25-19 से हराया. चौथे सेट में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली.
आखिर में सर्विसेज टीम ने केरल को 28-26 से हराकर मैच को 3-1 से जीत दर्ज करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. वहीं कल सेमीफाइनल से बाहर हुई तमिलनाडु और उत्तराखंड की टीम के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला हुआ. जिसमें तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 3-0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.
सर्विसेज टीम के कोच राजेश कुमार ने बताया कि 18 साल बाद सर्विसेज टीम फाइनल में पहुंची और गोल्ड अपने खाते में किया. टीम ने केरल जैसी मजबूत टीम को फाइनल में हराया है. उन्होंने कहा कि मैच में टीम ने अटैकिंग और ब्लॉकर में विशेष ध्यान दिया और केरल के उन खिलाड़ियों को चिह्नित कर अटैक किया जो अच्छे खेल रहे थे. जिसका परिणाम मैच उनके खाते में आया है.
ये भी पढ़ेंः 38वें नेशनल गेम्स: महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केरल ने किया गोल्ड पर कब्जा, कड़े मुकाबले में तमिलनाडु को हराया