ETV Bharat / sports

पिथौरागढ़ में नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता, उत्तराखंड के बॉक्सरों के पंच के आगे सब हो रहे ढेर - 38TH NATIONAL GAMES 2025

38वें नेशनल गेम्स के तहत के तहत पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग प्रतियोगिता, तीसरे दिन उत्तराखंड का दिखा दबदबा

National Boxing Competition in Pithoragarh
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दम दिखाते खिलाड़ी (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 2, 2025, 7:17 PM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं चल रही है. जिसके तहत पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग प्रतियोगिता चल रही है. पिथौरागढ़ के लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रहे बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन उत्तराखंड का दबदबा रहा है. जिसमें उत्तराखंड के बॉक्सर दीपक कुमार ने अरुणाचल प्रदेश के हेली टंड तारा को हराया.

बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई मैच हुए. जिसमें पुरुष वर्ग में एक मुकाबला उत्तराखंड के कपिल पोखरिया और कर्नाटक के जगदीश्वरन के बीच हुआ. जिसमें कपिल पोखरिया विजयी रहे. जबकि, महिला वर्ग में पंजाब की कोमल और हिमाचल प्रदेश की रिया की फाइट हुई. जिसमें पंजाब की कोमल ने जीत हासिल की. इसके अलावा हरियाणा की मनीषा और तेलंगाना की अपर्णा चिल्लवेरु के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें हरियाणा की मनीषा जीतीं. वहीं, पुरुष वर्ग के राउंड 1 में उत्तराखंड के दीपक कुमार और अरुणाचल प्रदेश के हेली टंड तारा के बीच खेला गया. जिसमें उत्तराखंड के दीपक कुमार विजयी रहे. इस तरह से उत्तराखंड का दबदबा देखने को मिला.

पिथौरागढ़ में नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता (वीडियो- ETV Bharat)

पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत रविवार को विभिन्न भार वर्गों के 27 मुकाबले खेले गए. मुकाबलों में 14 पुरुष और 13 महिला वर्ग के मुकाबले हुए. 51 किग्रा भार वर्ग में उत्तराखंड के दीपक कुमार और अरुणाचल प्रदेश के हेलीतांड तारा, एसएससीबी के मंडेंगबाम जडूमनि और उत्तर प्रदेश के अंकित चौहान मुकाबला हुआ.

National Boxing Competition in Pithoragarh
पिथौरागढ़ बॉक्सिंग प्रतियोगिता (फोटो- ETV Bharat)

57 किग्रा भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार और चंडीगढ़ के अंकित, उत्तर प्रदेश के मनीष राठौर और मिजोरम के ललरु आतेपफला के बीच मैच हुआ. जबकि, 63.5 किग्रा भार वर्ग उत्तर प्रदेश के रतनदीप शर्मा और असम के शिव थापा, मणिपुर के थामस लेलिन्सन मैतेई और कर्नाटक के संतोष एचके के बीच फाइट हुई. वहीं, 71 किग्रा भार वर्ग महाराष्ट्र के राहिल और मणिपुर के ब्राडन ओएनम, हरियाणा के साहिल चौहान और झारखंड के सचित कुमार साव के बीच मुकाबला हुआ.

80 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान के पुष्पेंद्र सिंह और झारखंड के आकाश दास, तेलंगाना के कुमार गौनी और बिहार के घनश्याम सिंह के बीच मैच हुआ. वहीं, 92 किग्रा भार वर्ग एसएससीबी विशाल और हरियाणा के नवीन कुमार, उत्तराखंड के कपिल पोखरिया और कर्नाटक के जगदीश्वरन के बीच मैच हुआ. वहीं, 92 किग्रा से अधिक भार वर्ग में चंडीगढ़ के नवजोत सिंह और आंध्र प्रदेश के हेमंत कुमार रत्नम, झारखंड के रोशन कुमार झा और तेलंगाना के अब्दुल्ला जावीद जाबरी के बीच मैच हुए.

National Boxing Competition in Pithoragarh
बाक्सिंग प्रतियोगिता देखने के लिए पहुंचे लोग (फोटो- ETV Bharat)

वहीं, पिथौरागढ़ में हो रहे बॉक्सिंग प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंच रहे हैं. तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल मौजूद रहे. डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को ऐतिहासिक आयोजन बताया. उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग प्रतियोगिता होना, यहां के खेल के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. इससे युवाओं में बॉक्सिंग को लेकर क्रेज बढ़ेगा और कई युवा बॉक्सर बनकर उभरेंगे.

ये भी पढ़ें-

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं चल रही है. जिसके तहत पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग प्रतियोगिता चल रही है. पिथौरागढ़ के लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रहे बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन उत्तराखंड का दबदबा रहा है. जिसमें उत्तराखंड के बॉक्सर दीपक कुमार ने अरुणाचल प्रदेश के हेली टंड तारा को हराया.

बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई मैच हुए. जिसमें पुरुष वर्ग में एक मुकाबला उत्तराखंड के कपिल पोखरिया और कर्नाटक के जगदीश्वरन के बीच हुआ. जिसमें कपिल पोखरिया विजयी रहे. जबकि, महिला वर्ग में पंजाब की कोमल और हिमाचल प्रदेश की रिया की फाइट हुई. जिसमें पंजाब की कोमल ने जीत हासिल की. इसके अलावा हरियाणा की मनीषा और तेलंगाना की अपर्णा चिल्लवेरु के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें हरियाणा की मनीषा जीतीं. वहीं, पुरुष वर्ग के राउंड 1 में उत्तराखंड के दीपक कुमार और अरुणाचल प्रदेश के हेली टंड तारा के बीच खेला गया. जिसमें उत्तराखंड के दीपक कुमार विजयी रहे. इस तरह से उत्तराखंड का दबदबा देखने को मिला.

पिथौरागढ़ में नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता (वीडियो- ETV Bharat)

पिथौरागढ़ के हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत रविवार को विभिन्न भार वर्गों के 27 मुकाबले खेले गए. मुकाबलों में 14 पुरुष और 13 महिला वर्ग के मुकाबले हुए. 51 किग्रा भार वर्ग में उत्तराखंड के दीपक कुमार और अरुणाचल प्रदेश के हेलीतांड तारा, एसएससीबी के मंडेंगबाम जडूमनि और उत्तर प्रदेश के अंकित चौहान मुकाबला हुआ.

National Boxing Competition in Pithoragarh
पिथौरागढ़ बॉक्सिंग प्रतियोगिता (फोटो- ETV Bharat)

57 किग्रा भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार और चंडीगढ़ के अंकित, उत्तर प्रदेश के मनीष राठौर और मिजोरम के ललरु आतेपफला के बीच मैच हुआ. जबकि, 63.5 किग्रा भार वर्ग उत्तर प्रदेश के रतनदीप शर्मा और असम के शिव थापा, मणिपुर के थामस लेलिन्सन मैतेई और कर्नाटक के संतोष एचके के बीच फाइट हुई. वहीं, 71 किग्रा भार वर्ग महाराष्ट्र के राहिल और मणिपुर के ब्राडन ओएनम, हरियाणा के साहिल चौहान और झारखंड के सचित कुमार साव के बीच मुकाबला हुआ.

80 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान के पुष्पेंद्र सिंह और झारखंड के आकाश दास, तेलंगाना के कुमार गौनी और बिहार के घनश्याम सिंह के बीच मैच हुआ. वहीं, 92 किग्रा भार वर्ग एसएससीबी विशाल और हरियाणा के नवीन कुमार, उत्तराखंड के कपिल पोखरिया और कर्नाटक के जगदीश्वरन के बीच मैच हुआ. वहीं, 92 किग्रा से अधिक भार वर्ग में चंडीगढ़ के नवजोत सिंह और आंध्र प्रदेश के हेमंत कुमार रत्नम, झारखंड के रोशन कुमार झा और तेलंगाना के अब्दुल्ला जावीद जाबरी के बीच मैच हुए.

National Boxing Competition in Pithoragarh
बाक्सिंग प्रतियोगिता देखने के लिए पहुंचे लोग (फोटो- ETV Bharat)

वहीं, पिथौरागढ़ में हो रहे बॉक्सिंग प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंच रहे हैं. तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल मौजूद रहे. डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को ऐतिहासिक आयोजन बताया. उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग प्रतियोगिता होना, यहां के खेल के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. इससे युवाओं में बॉक्सिंग को लेकर क्रेज बढ़ेगा और कई युवा बॉक्सर बनकर उभरेंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.