ETV Bharat / state

पहले ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराया, फिर सरकारी जमीन पर अवैध चर्च का निर्माण! SDM ने काम रुकवाया - सरकारी जमीन पर अवैध चर्च निर्माण

सीमांत क्षेत्र खटीमा के मेलाघाट गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चर्च निर्माण कराया जा रहा है. सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. एसडीएम ने कहा कल टीम मामले की जांच करेगी, उसके बात अगर निर्माण गलत पाया गया तो ध्वस्तीकरण किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 5:29 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले में भारत नेपाल सीमा पर स्थित मेलाघाट गांव (Melaghat village on Indo Nepal border) में आंगनबाड़ी के समीप सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चर्च का निर्माण (Illegal construction of church on government land) किया जा रहा है. जिसकी जानकारी जब एसडीएम को मिली तो उन्होंने ने मौके का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने पाया कि केरल का एक व्यक्ति बारात घर की आड़ में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चर्च का निर्माण करा रहा है. मामले में एसडीएम ने जांच के बाद अवैध चर्च निर्माण के ध्वस्तीकरण की बात कही है.

आरोप है कि केरल निवासी और ईसाई मिशनरीज कार्यकर्ता बॉबी जॉर्ज ने ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को बहला फुसलाकर और लालच देकर पहले उनका धर्म परिवर्तन कराया और उनकी जमीन दान में लेकर बारात घर की आड़ में चर्च निर्माण का निर्माण शुरू कर दिया. जबकि आरोपी ने बताया कि उसने ये जमीन ग्रामीणों से खरीदी है, जिसके बाद चर्च निर्माण किया जा रहा है.

सरकारी जमीन पर अवैध चर्च का निर्माण

ये भी पढ़ें: UKSSSC मामले के बीच अब भैंस खोजेगी उत्तराखंड पुलिस, CM धामी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

वहीं, मामले की भनक लगते ही एसडीएम रविंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बॉबी जॉर्ज से बातचीत की और निर्माण कार्य रोकने की बात कही. एसडीएम ने कहा कि पहले मामले की जांच की जाएगी, उसके बाद अवैध रूप से किए जा रहे चर्च निर्माण को ध्वस्तीकरण किया जाएगा.

खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने कहा सरकारी जमीन पर किसी भी धार्मिक भवन का निर्माण नहीं किया जा सकता. आंगनबाड़ी केंद्र के पास में ही केरल निवासी बॉबी जॉर्ज ने सरकारी जमीन पर चर्च का निर्माण करा रहा है. जांच के बाद यदि निर्माण गलत पाया जाता है तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी.

वहीं, ग्रामीणों ने कहा गांव में बारात घर पहले से ही बना हुआ है. अभी दूसरा बारात घर बनाने के नाम पर चर्च का निर्माण किया जा रहा है, जो गलत है. गौरतलब है कि पूर्व में भी बगुलिया गांव में सरकारी जमीन पर चर्च निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने रोक लगा दिया था.

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले में भारत नेपाल सीमा पर स्थित मेलाघाट गांव (Melaghat village on Indo Nepal border) में आंगनबाड़ी के समीप सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चर्च का निर्माण (Illegal construction of church on government land) किया जा रहा है. जिसकी जानकारी जब एसडीएम को मिली तो उन्होंने ने मौके का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने पाया कि केरल का एक व्यक्ति बारात घर की आड़ में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चर्च का निर्माण करा रहा है. मामले में एसडीएम ने जांच के बाद अवैध चर्च निर्माण के ध्वस्तीकरण की बात कही है.

आरोप है कि केरल निवासी और ईसाई मिशनरीज कार्यकर्ता बॉबी जॉर्ज ने ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को बहला फुसलाकर और लालच देकर पहले उनका धर्म परिवर्तन कराया और उनकी जमीन दान में लेकर बारात घर की आड़ में चर्च निर्माण का निर्माण शुरू कर दिया. जबकि आरोपी ने बताया कि उसने ये जमीन ग्रामीणों से खरीदी है, जिसके बाद चर्च निर्माण किया जा रहा है.

सरकारी जमीन पर अवैध चर्च का निर्माण

ये भी पढ़ें: UKSSSC मामले के बीच अब भैंस खोजेगी उत्तराखंड पुलिस, CM धामी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

वहीं, मामले की भनक लगते ही एसडीएम रविंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बॉबी जॉर्ज से बातचीत की और निर्माण कार्य रोकने की बात कही. एसडीएम ने कहा कि पहले मामले की जांच की जाएगी, उसके बाद अवैध रूप से किए जा रहे चर्च निर्माण को ध्वस्तीकरण किया जाएगा.

खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने कहा सरकारी जमीन पर किसी भी धार्मिक भवन का निर्माण नहीं किया जा सकता. आंगनबाड़ी केंद्र के पास में ही केरल निवासी बॉबी जॉर्ज ने सरकारी जमीन पर चर्च का निर्माण करा रहा है. जांच के बाद यदि निर्माण गलत पाया जाता है तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी.

वहीं, ग्रामीणों ने कहा गांव में बारात घर पहले से ही बना हुआ है. अभी दूसरा बारात घर बनाने के नाम पर चर्च का निर्माण किया जा रहा है, जो गलत है. गौरतलब है कि पूर्व में भी बगुलिया गांव में सरकारी जमीन पर चर्च निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने रोक लगा दिया था.

Last Updated : Sep 4, 2022, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.