काशीपुर: धान क्रय केंद्र पोर्टल बंद होने से क्षेत्र के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पोर्टल बंद होने की शिकायत मिलने पर भारतीय किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने धान क्रय केंद्र पहुंचकर पोर्टल बंद होने की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियोंं से दूरभाष पर वार्ता की. इस पर अधिकारियों ने पोर्टल शीघ्र चालू करने का आश्वासन दिया है.
दरअसल सरकार ने धान क्रय केंद्रों से जुड़े क्षेत्र के सभी किसानों को पोर्टल से जोड़ा है. इससे धान क्रय केंद्र की समस्त जानकारी सीधे किसान को रहे. उत्तरी किसान सेवा सहकारी समिति लि. क्रय केंद्र कुंडा में क्षेत्र के ग्राम कुंडा, लालपुर, बक्सौरा, पस्तौरा, गिरधई मुंशी, हरियावाला, शाहगंज बाबरखेड़ा समेत 9 गांवों के करीब साढ़े चौदह सौ किसान सीधे क्रय केंद्र पोर्टल से जुड़े हैं. क्रय केंद्र कुंडा पर पहले 10 हजार कुंतल धान क्रय करने का लक्ष्य दिया गया था. इसे बढ़ाकर 15 हजार कुंतल कर दिया गया. क्रय केंद्र कुंडा पर 8 सितंबर से 1 नवंबर तक ग्रेड ए 5,864.80 कुंतल ओर कॉमन धान 6,308.80 कुंतल यानि कुल 12,173.60 कुंतल धान क्रय किया गया और उसके बाद अचानक पोर्टल बंद हो गया.
यह भी पढ़ें-20वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार देगी दो बड़े तोहफे
पोर्टल बंद होने से किसानों को जानकारी नहीं मिलने तथा धान विक्रय न होने से किसान परेशान होने लगे. क्षेत्र के किसानों द्वारा पोर्टल बंद होने की शिकायत किसान मोर्चा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा से की. शिकायत मिलने पर सोमवार को अरुण शर्मा क्रय केंद्र पहुंचे और मामले की जानकारी ली. शर्मा ने दूरभाष पर एआर कोऑपरेटिव एचसी खंडूरी ऊधमसिंह नगर तथा डिप्टी आरएमओ वेदप्रकाश धूलिया से बात कर पोर्टल चालू करने के संबंध में वार्ता की. संबंधित अधिकारियों ने पुनः पोर्टल चालू कर दिये जाने का आश्वासन दिया है.