रुद्रपुर: फैक्ट्री प्रबंधन के भाग जाने के डर से सिडकुल सेक्टर दो स्थित इंटरआर्क फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारी शनिवार से फैक्ट्री के बाहर दो शिफ्टों में पहरेदारी कर रहे हैं. दरअसल, शनिवार को कंपनी प्रबंधन फैक्ट्री से मशीनों को शिफ्ट कर रहा था. इसकी भनक जैसे ही फैक्ट्री की यूनियन को मिली तो सैकड़ों कर्मचारी फैक्ट्री के गेट पर जा पहुंचे और मशीनों की शिफ्टिंग का विरोध किया.
कर्मचारियों के विरोध के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने मशीनों को शिफ्ट नहीं किया. यूनियन के एक सदस्य ने बताया कि यूनियन बनने के बाद फैक्ट्री प्रबंधक और कर्मचारियों के बीच कई बिंदुओं को लेकर सहमति बन नहीं पाई थी, जिसके बाद फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा उनके कुछ साथियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बढ़ते आंदोलन को देखते हुए फैक्ट्री प्रबंधक ने फैक्ट्री को बंद करने का नोटिस बोर्ड पर लगा दिया है. ऐसे में वह पिछले कई महीनों से प्रबंधक के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें- Ukraine-Russia Conflict: कांग्रेस बोली- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार गंभीर नहीं
शनिवार को फैक्ट्री प्रबंधक गुपचुप तरीके से मशीनों को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने जा रहा था. इस कारण फैक्ट्री के 700 कर्मचारी पहरेदारी कर रहे हैं. उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर फैक्ट्री प्रबंधक कर्मचारियों से मीठी-मीठी बात कर रहा है, दूसरी ओर कोर्ट का सहारा ले रहा है. उन्होंने कहा की फैक्ट्री को शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा.