रुद्रपुर: एसओजी और किच्छा थाना पुलिस ने यूपी के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से दो किलो से ज्यादा की अफीम बरामद की है. फिलहाल, तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी को सीज कर दिया गया है. जबकि, आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. आरोपी अफीम की खेप बरेली से लाकर उधम सिंह नगर जिले में सप्लाई करने आया था.
पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी: एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कल देर रात किच्छा पुलिस और एसओजी टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी जुनेजा फार्म के पास एक बिना नंबर की स्कूटी आती हुई दिखाई दी. पुलिस को देख स्कूटी सवार स्कूटी को घुमाकर भागने लगा, लेकिन उसकी ये कोशिश असफल रही और पुलिस ने शक होने पर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उतारा पति को मौत के घाट, देहरादून पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा
आरोपी के कब्जे से दो किलो 34 ग्राम अफीम बरामद: उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर स्कूटी की डिग्गी से नंबर प्लेट और एक कट्टे से 2 किलो 34 ग्राम अफीम बरामद हुई है. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहमद आरिस निवासी ग्राम उनहैन जागिर बहेड़ी (यूपी) बताया.
आरोपी ने बताया कि वो बरेली निवासी मुनिस से अफीम की खेप खरीद कर ला रहा था, जिसे वो यूएस नगर जिले में ऊंचे दाम पर बेचने आया था. वहीं, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया. जिसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: थूकने पर शुरू हुई बहस फायरिंग तक पहुंची, ऋषिकेश में बीच सड़क सरेआम गोली चलाने वाले चारों युवक गिरफ्तार, गढ़वाल केंद्रीय विवि के हैं छात्र