रुद्रपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य आज रुद्रपुर पहुंची, जहां पर बंगाली, पंजाबी समाज और भाजपा कार्यकर्ताओं ने चांदी मुकुट, फूल माला और नोटों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओ को दुग्ध व्यवसाय से जोड़ते हुए स्वालंबी बनाया जाएगा. वहीं, मंत्री रेखा आर्य आज काशीपुर भी पहुंची. यहां भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
तीरथ रावत सरकार में दुग्ध विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही मंत्री रेखा आर्य आज उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंची. जहा पर बंगाली, पंजाबी समाज ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्हें चांदी का मुकुट और नोटों की माला पहनाई गयी. इस मौके पर उन्होंने सभी का धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें: रावल ने नये सीएम का जताया आभार, योगी से शास्त्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण की मांग
उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री के आभारी है कि पूर्व में जो वह विभाग संभाल रही थी, उनकी जिमेदारी के साथ-साथ दुग्ध विकास की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई है. अब दुग्ध विकास के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को जोड़ने का काम किया जाएगा. महिलाओ के लिए रोजगार परख योजनाओ को अमलीजामा पहनाते हुए स्वालंबी बनाया जाएगा.
वहीं, मंत्री रेखा आर्य आज काशीपुर भी पहुंची. यहां भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाएगी. साथ ही प्रदेश में फिर से दोबारा सत्ता में नहीं आने का मिथक भी तोड़ेगी. इससे पहले वह मां बाल सुंदरी देवी मंदिर पहुंची, जहां मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने उन्हें पूजा अर्चना कराई.