खटीमा: चंपावत जनपद की बनबसा थाना पुलिस ने एक बार फिर तेल चोर गैंग के दो सदस्यों को यूपी से धर दबोचा है. पुलिस टीम ने नवाबगंज जहानाबाद सितारगंज रोड जिला बरेली से चोरी में संलिप्त अहमद निवासी जिला पीलीभीत व नदीम निवासी जिला बरेली को मय डीजल के गिरफ्तार किया है. जबकि चोरी की इस वारदात में शामिल एक अन्य अभियुक्त आकाश निवासी नवाबगंज जिला बरेली अभी भी फरार है. पूर्व में आरोपी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. आरोपियों पर हत्या सहित तमाम आपराधिक मामले दर्ज हैं.
यह है मामला: इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में तेल चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी. 7 मार्च को बनबसा थाना क्षेत्र के देउपा ट्रेडर्स के आगे खड़े वाहन से 360 लीटर डीजल चोरी होने की सूचना बनबसा थाना पुलिस को मिली थी. उक्त मामले में सीसीटीवी कैमरे, सर्विलांस आदि माध्यमों से बनबसा थाना पुलिस व एसओजी ने कार्रवाई करते हुए तेल चोरी में शामिल 2 लोगों को यूपी से गिरफ्तार किया है. भले ही उनके पास तेल की कम बरामदगी हुई है, लेकिन पूर्व में वो कई बार चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें: त्यूनी में साढ़े 3 किलो चरस के साथ नेपाली मूल का तस्कर गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
कुख्यात अपराधी हैं ये चोर: पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त तेल चोरी हेतु कुख्यात हैं. वहीं उन पर हत्या सहित तमाम आपराधिक मामले दर्ज होने के साथ ही वह अपने थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटर हैं. पकड़े गए अभियुक्तों पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जा रही है. तेल चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम शामिल रही.