रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा फायरिंग मामले पर पूर्व विधायक चैंपियन को कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इधर पुलिस ने पूर्व विधायक चैंपियन पर एक और बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद चैंपियन पर पुलिस ने तेज शिकंजा तेज कस दिया है.
रुड़की एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि हरिद्वार जिले की रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक चैंपियन द्वारा वर्तमान विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग के दौरान इस्तेमाल की गई चार लग्जरी गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. इससे पहले डीएम हरिद्वार ने प्रणव सिंह, पत्नी देवयानी सिंह और उनके पुत्र दिव्य प्रताप सिंह के नाम से जारी 9 हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.
गौर है कि 25 जनवरी की रात उमेश कुमार ने चैंपियन के घर में घुसने की कोशिश की थी. जबकि इससे गुस्से में आए 26 जनवरी की दोपहर बाद पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने वर्तमान विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर फायरिंग और उमेश कुमार के समर्थकों के साथ मारपीट की थी. इस मामले पर देहरादून की नेहरू थाना पुलिस ने चैंपियन को देहरादून निवास स्थान से गिरफ्तार किया. साथ ही हरिद्वार पुलिस को सौंप दिया था. जबकि उमेश कुमार को हिरासत में लिया.
वहीं आज 27 जनवरी को प्रणव सिंह चैंपियन को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने प्रणव सिंह और उसके चार साथियों को 14 दिन के लिए जेल भेजा है. जबकि उमेश कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट से 40-40 हजार के मुचलके पर उमेश कुमार को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.
ये भी पढ़ेंः फायरिंग विवाद के बाद चैंपियन को बड़ा झटका, सभी हथियारों के लाइसेंस कैंसिल, नोटिस जारी