ETV Bharat / state

हरिद्वार नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल का रोड शो, निकाली आभार यात्रा, जानिये जनता से क्या कहा - HARIDWAR MAYOR ROAD SHOW

निकाय चुनाव में किरण जैसल ने किया मेयर पद पर कब्जा, हरिद्वार की जनता का जताया आभार

HARIDWAR MAYOR ROAD SHOW
हरिद्वार नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल का रोड शो (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2025, 7:14 PM IST

हरिद्वार: निकाय चुनाव में दमदार जीत के बाद हरिद्वार की नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल ने आज हरिद्वार की जनता का आभार जताया. इसके लिए उन्होंने आभार यात्रा निकाली. आभार यात्रा पुलजटवाड़ा से प्रारंभ होकर आर्य नगर चौक,शंकर आश्रम, चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़,ऋषिकुल देवपुरा चौक,शिव मूर्ति चौक,बाल्मीकि चौक,नगर कोतवाली होते हुए हर की पौड़ी पहुंची. जहां उन्होंने गंगा पूजन किया.

हरिद्वार की नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल ने कहा हरिद्वार की जनता ने जो प्रचंड जीत का आशीर्वाद मुझे दी मैं उसकी आजीवन ऋणी रहूंगी. उन्होंने कहा नगर निगम चुनाव में जो वादे जनता से किए थे मैं उनको केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से जरूर पूरा करूंगी. इसी के साथ उन्होंने कहा हरिद्वार के व्यापारियों सहित हरिद्वार के सभी वर्गों का शीश झुकाकर सम्मान करती हूं. उन्होंने कहा हमारे सभी 40 पार्षद प्रत्याशी जीते हैं. उन सब के माध्यम से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा जाएगा.हरिद्वार की नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल ने कहा कई वार्ड ऐसे हैं जो राज्य बनने के बाद पहली बार भाजपा ने जीते हैं. ऐसे वार्डों में भी विकास कार्यों की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी.

हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा हरिद्वार में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. इस प्रचंड जनादेश का वे शीश झुकाकर सम्मान करते हैं. इस रिकॉर्ड जीत के लिए उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. निगम से जुड़े हुए प्रत्येक विकास कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा. हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा स्वच्छता, व्यवस्थित पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे जैसे जो भी वायदे भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में कहे हैं उनको जरूर पूरा किया जाएगा.

पढे़ं-हरिद्वार मेयर चुनाव: भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल ने मेयर पद पर किया कब्जा, कांग्रेस प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया

हरिद्वार: निकाय चुनाव में दमदार जीत के बाद हरिद्वार की नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल ने आज हरिद्वार की जनता का आभार जताया. इसके लिए उन्होंने आभार यात्रा निकाली. आभार यात्रा पुलजटवाड़ा से प्रारंभ होकर आर्य नगर चौक,शंकर आश्रम, चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़,ऋषिकुल देवपुरा चौक,शिव मूर्ति चौक,बाल्मीकि चौक,नगर कोतवाली होते हुए हर की पौड़ी पहुंची. जहां उन्होंने गंगा पूजन किया.

हरिद्वार की नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल ने कहा हरिद्वार की जनता ने जो प्रचंड जीत का आशीर्वाद मुझे दी मैं उसकी आजीवन ऋणी रहूंगी. उन्होंने कहा नगर निगम चुनाव में जो वादे जनता से किए थे मैं उनको केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से जरूर पूरा करूंगी. इसी के साथ उन्होंने कहा हरिद्वार के व्यापारियों सहित हरिद्वार के सभी वर्गों का शीश झुकाकर सम्मान करती हूं. उन्होंने कहा हमारे सभी 40 पार्षद प्रत्याशी जीते हैं. उन सब के माध्यम से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा जाएगा.हरिद्वार की नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल ने कहा कई वार्ड ऐसे हैं जो राज्य बनने के बाद पहली बार भाजपा ने जीते हैं. ऐसे वार्डों में भी विकास कार्यों की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी.

हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा हरिद्वार में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. इस प्रचंड जनादेश का वे शीश झुकाकर सम्मान करते हैं. इस रिकॉर्ड जीत के लिए उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. निगम से जुड़े हुए प्रत्येक विकास कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा. हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा स्वच्छता, व्यवस्थित पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे जैसे जो भी वायदे भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में कहे हैं उनको जरूर पूरा किया जाएगा.

पढे़ं-हरिद्वार मेयर चुनाव: भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल ने मेयर पद पर किया कब्जा, कांग्रेस प्रत्याशी को बड़े अंतर से हराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.