ETV Bharat / sports

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का आगाज, ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने जीता गोल्ड - NATIONAL GAMES UTTARAKHAND 2025

उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स शुरू, हल्द्वानी में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता, महाराष्ट्र ने जीता गोल्ड मेडल, मध्य प्रदेश ब्रॉन्ज तो तमिलनाडु को मिला सिल्वर

NATIONAL GAMES UTTARAKHAND 2025
हल्द्वानी में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2025, 7:16 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में 38 वें नेशनल गेम्स का आगाज हल्द्वानी में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता के साथ हो गया है. ट्रायथलॉन रिले प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने गोल्ड मेडल जीता है. जबकि, मध्य प्रदेश की टीम ने ब्रॉन्ज और तमिलनाडु की टीम ने सिल्वर मेडल जीता. यह प्रतियोगिता गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी में हुई.

हल्द्वानी में हुई ट्रायथलॉन रिले प्रतियोगिता: बता दें कि उत्तराखंड में आधिकारिक रूप से कल यानी 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल (नेशनल गेम्स) शुरू होने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही राष्ट्रीय खेल का आगाज हो चुका है. जिसके तहत आज ट्रायथलॉन रिले प्रतियोगिता हुई. जिसमें देशभर के 16 टीमों ने प्रतिभाग कर अपना दमखम दिखाया.

ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने जीता गोल्ड (वीडियो- ETV Bharat)

महाराष्ट्र की टीम ने जीता गोल्ड: अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की टीम ने गोल्ड, मध्य प्रदेश की टीम ने ब्रॉन्ज और तमिलनाडु की टीम ने सिल्वर मेडल जीता. चार-चार खिलाड़ियों की इस रिले प्रतियोगिता में ढाई सौ मीटर स्विमिंग, 10 किलोमीटर साहिल साइकलिंग और ढाई किलोमीटर रनिंग की गई प्रतियोगिता हुई. जिसमें 32 बालक और 32 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया.

National Games Uttarakhand 2025
महाराष्ट्र के ट्रायथलॉन खिलाड़ी (फोटो- ETV Bharat)

बेहतरीन व्यवस्था देख खिलाड़ी गदगद: राष्ट्रीय खेलों में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को उत्तराखंड का माहौल बेहद भा रहा है. कई खिलाड़ी गोवा नेशनल गेम्स के बाद उत्तराखंड नेशनल गेम्स में भी पहुंचे हैं. उनका कहना है कि यहां का माहौल और राष्ट्रीय खेलों के प्रति व्यवस्था बेहद चुस्त दुरुस्त है. सरकार की ओर से स्विमिंग पूल व्यवस्था के लिए हीटर, रेसिंग और साइकिलिंग के लिए सड़कों को जीरो जोन बनाकर शानदार व्यवस्था की है. वहीं, 16 टीमों में से चार-चार खिलाड़ियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: उत्तराखंड में 38 वें नेशनल गेम्स का आगाज हल्द्वानी में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता के साथ हो गया है. ट्रायथलॉन रिले प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने गोल्ड मेडल जीता है. जबकि, मध्य प्रदेश की टीम ने ब्रॉन्ज और तमिलनाडु की टीम ने सिल्वर मेडल जीता. यह प्रतियोगिता गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी में हुई.

हल्द्वानी में हुई ट्रायथलॉन रिले प्रतियोगिता: बता दें कि उत्तराखंड में आधिकारिक रूप से कल यानी 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल (नेशनल गेम्स) शुरू होने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही राष्ट्रीय खेल का आगाज हो चुका है. जिसके तहत आज ट्रायथलॉन रिले प्रतियोगिता हुई. जिसमें देशभर के 16 टीमों ने प्रतिभाग कर अपना दमखम दिखाया.

ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने जीता गोल्ड (वीडियो- ETV Bharat)

महाराष्ट्र की टीम ने जीता गोल्ड: अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की टीम ने गोल्ड, मध्य प्रदेश की टीम ने ब्रॉन्ज और तमिलनाडु की टीम ने सिल्वर मेडल जीता. चार-चार खिलाड़ियों की इस रिले प्रतियोगिता में ढाई सौ मीटर स्विमिंग, 10 किलोमीटर साहिल साइकलिंग और ढाई किलोमीटर रनिंग की गई प्रतियोगिता हुई. जिसमें 32 बालक और 32 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया.

National Games Uttarakhand 2025
महाराष्ट्र के ट्रायथलॉन खिलाड़ी (फोटो- ETV Bharat)

बेहतरीन व्यवस्था देख खिलाड़ी गदगद: राष्ट्रीय खेलों में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों को उत्तराखंड का माहौल बेहद भा रहा है. कई खिलाड़ी गोवा नेशनल गेम्स के बाद उत्तराखंड नेशनल गेम्स में भी पहुंचे हैं. उनका कहना है कि यहां का माहौल और राष्ट्रीय खेलों के प्रति व्यवस्था बेहद चुस्त दुरुस्त है. सरकार की ओर से स्विमिंग पूल व्यवस्था के लिए हीटर, रेसिंग और साइकिलिंग के लिए सड़कों को जीरो जोन बनाकर शानदार व्यवस्था की है. वहीं, 16 टीमों में से चार-चार खिलाड़ियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.