रुद्रपुर: कृषि मंत्री गणेश जोशी (Agriculture Minister Ganesh Joshi) मंगलवार को उधमसिंह नगर पहुंचे. यहां उन्होंने पंतनगर में टीडीसी (तराई बीज निगम) के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में टीडीसी को घाटे से कैसे उबारा जाए, इस पर चर्चा हुई. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार टीडीसी (Tarai Beej Nigam TDC) को घाटे से उभारने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी.
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 103 डिफॉल्टर एजेंटो से 22 करोड़ रुपए वसूली की जाए. सरकार की तरफ से भी टीडीसी को घाटे से उभारने के लिए अनुदान दिया जाएगा. बैठक से पहले उन्होंने टीडीसी के गोदाम का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में बीज प्रमाणिक विभाग और टीडीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की.
वहीं, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यदि जरूर पड़ी तो टीडीसी को घाटे से उभारने के लिए उसकी संपत्ति को बेचा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गेहूं और धान के अलावा दलहन के बीज पर भी काम किया जाए. साथ ही ऑर्गेनिक बीज पर भी फोकस किया जाए.