रुद्रपुर: किसान से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने (Rudrapur extortion case) के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी और वादी के बीच भूमि विवाद चल रहा था. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.
गौर हो कि 14 जुलाई को रुद्रपुर के शिमला पिस्तौर निवासी एक किसान से फोन कर 20 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिससे उसके द्वारा किसान को फोन कर रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी के पीछे जमीन का विवाद सामने आया है. जिसके बाद आरोपी परभ सिद्धू उर्फ प्रभजोत सिंह को पुलिस टीम ने खमरिया मोड़ से गिरफ्तार किया.
पढ़ें-हरिद्वार में मिठाई कारोबारी से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी, पुलिस ने पूर्व कर्मचारी किया गिरफ्तार