ETV Bharat / state

कोठियाल का युवाओं से संवाद, कहा- 2022 के चुनाव में BJP से सीधा मुकाबला - काशीपुर आप युवा संवाद

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. 'मिशन 2022' में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी युवाओं पर फोकस कर रही है. काशीपुर में भी आप नेता अजय कोठियाल ने युवाओं से संवाद किया. उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस और बीजेपी को आड़े हाथ भी लिया.

ajay kothiyal
अजय कोठियाल
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 6:36 PM IST

काशीपुरः उत्तराखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. सूबे की दोनों राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी मैदान में उतर चुकी है. आप प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन कर अपना कुनबा बढ़ा रही है. साथ ही युवाओं को रिझाने के लिए युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी कर रही है. काशीपुर में भी आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने युवाओं से संवाद किया और उनके विचार जाने.

काशीपुर में युवा संवाद के दौरान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmin Party) के नेता कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) ने कहा कि जिन सपनों को लेकर उत्तराखंड निर्माण के लिए आंदोलन किया गया था, वह सपने पूरे नहीं हुए हैं. आंदोलन में शहीद हुए लोगों और जनता के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया है. जिन राष्ट्रीय दलों को जनता ने सत्ता सौंपी, उन्होंने सत्ता का सुख तो भोगा, लेकिन प्रदेश के नव निर्माण का कार्य करना भूल गए.

कोठियाल का युवाओं से संवाद.

ये भी पढ़ेंः मुफ्त बिजली पर कोठियाल का BJP पर तंज, कहा- आखिर अपनाना पड़ा केजरीवाल मॉडल

कांग्रेस-बीजेपी ने भोगा सत्ता सुख, प्रदेश की नहीं ली सुधः उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि अगर वो सत्ता सुख भोगने के बजाय, इस नवोदित प्रदेश को सजाने-संवारने का काम करते तो आज उत्तराखंड उपेक्षा का शिकार न होता. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी हो और प्रदेश के नव निर्माण का हिस्सा बने. जिससे प्रदेश में अच्छी सड़कें, अच्छी शिक्षण संस्थाएं, बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का विकास हो सके. साथ ही सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों तक भी विकास की किरण पहुंच सके.

ये भी पढ़ेंः AAP ने 'यूनिक बिजली गारंटी कार्ड' अभियान से फूंका चुनावी बिगुल, 350 वाहन किए रवाना

आप बनेगी मजबूत विपक्षः कर्नल कोठियाल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राजनैतिक पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने जहां बीजेपी पर अल्प समय में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर निशाना साधा तो कांग्रेस पर नए प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ साथ कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा के बाद संगठन में मची रार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप मजबूत विपक्ष बनकर बीजेपी को चुनौती देगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल हो सकते हैं आप का CM चेहरा, सिसोदिया ने किया इशारा

चेहरों को प्राथमिकताः पलायन के मुद्दे पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि पलायन अगर मजबूरी की वजह से हो रहा है, तो यह सरकार की नाकामी है. प्रदेश सरकार को इसे देखने की जरूरत है. मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा के बारे में उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी समय है. चुनाव से पहले सभी के नामों की घोषणा की जाएगी. चुनाव में प्रत्याशी राजनीतिक और गैर राजनीतिक दोनों ही हो सकते हैं, लेकिन नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी.

बीजेपी और कांग्रेस से गठबंधन नहींः वहीं, एक महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यदि आम आदमी पार्टी सत्ता से कुछ कदम पीछे रह जाती है तो वो बीजेपी और कांग्रेस दोनों में से किसी से कोई गठबंधन नहीं करेगी. बल्कि इनकी अपेक्षा निर्दलीय विधायकों से गठबंधन कर लेगी.

काशीपुरः उत्तराखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. सूबे की दोनों राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी मैदान में उतर चुकी है. आप प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन कर अपना कुनबा बढ़ा रही है. साथ ही युवाओं को रिझाने के लिए युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी कर रही है. काशीपुर में भी आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने युवाओं से संवाद किया और उनके विचार जाने.

काशीपुर में युवा संवाद के दौरान आम आदमी पार्टी (Aam Aadmin Party) के नेता कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) ने कहा कि जिन सपनों को लेकर उत्तराखंड निर्माण के लिए आंदोलन किया गया था, वह सपने पूरे नहीं हुए हैं. आंदोलन में शहीद हुए लोगों और जनता के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया है. जिन राष्ट्रीय दलों को जनता ने सत्ता सौंपी, उन्होंने सत्ता का सुख तो भोगा, लेकिन प्रदेश के नव निर्माण का कार्य करना भूल गए.

कोठियाल का युवाओं से संवाद.

ये भी पढ़ेंः मुफ्त बिजली पर कोठियाल का BJP पर तंज, कहा- आखिर अपनाना पड़ा केजरीवाल मॉडल

कांग्रेस-बीजेपी ने भोगा सत्ता सुख, प्रदेश की नहीं ली सुधः उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि अगर वो सत्ता सुख भोगने के बजाय, इस नवोदित प्रदेश को सजाने-संवारने का काम करते तो आज उत्तराखंड उपेक्षा का शिकार न होता. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी हो और प्रदेश के नव निर्माण का हिस्सा बने. जिससे प्रदेश में अच्छी सड़कें, अच्छी शिक्षण संस्थाएं, बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का विकास हो सके. साथ ही सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों तक भी विकास की किरण पहुंच सके.

ये भी पढ़ेंः AAP ने 'यूनिक बिजली गारंटी कार्ड' अभियान से फूंका चुनावी बिगुल, 350 वाहन किए रवाना

आप बनेगी मजबूत विपक्षः कर्नल कोठियाल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही राजनैतिक पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने जहां बीजेपी पर अल्प समय में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर निशाना साधा तो कांग्रेस पर नए प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ साथ कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा के बाद संगठन में मची रार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप मजबूत विपक्ष बनकर बीजेपी को चुनौती देगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल हो सकते हैं आप का CM चेहरा, सिसोदिया ने किया इशारा

चेहरों को प्राथमिकताः पलायन के मुद्दे पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि पलायन अगर मजबूरी की वजह से हो रहा है, तो यह सरकार की नाकामी है. प्रदेश सरकार को इसे देखने की जरूरत है. मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा के बारे में उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी समय है. चुनाव से पहले सभी के नामों की घोषणा की जाएगी. चुनाव में प्रत्याशी राजनीतिक और गैर राजनीतिक दोनों ही हो सकते हैं, लेकिन नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी.

बीजेपी और कांग्रेस से गठबंधन नहींः वहीं, एक महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यदि आम आदमी पार्टी सत्ता से कुछ कदम पीछे रह जाती है तो वो बीजेपी और कांग्रेस दोनों में से किसी से कोई गठबंधन नहीं करेगी. बल्कि इनकी अपेक्षा निर्दलीय विधायकों से गठबंधन कर लेगी.

Last Updated : Jul 23, 2021, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.